बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. तैमूर अपने क्यूट अंदाज को लेकर सुर्खियों में भी रहते हैं. लेकिन इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साहबजादे को लेकर एक खबर तूल पकड़ रही है. दरअसल, खबर आ रही है कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को भी उनके पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह आने वाले वर्षों में पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजा जा सकता है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तैमूर अली खान को इंग्लैड के सबसे बड़े स्कूल 'लॉकर्स पार्क प्रेप स्कूल' में पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा.
बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) ने भी इंग्लैंड के इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. तो अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टिम टिम भी इस परंपरा को निभाते नजर आएंगे. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने भी इस बात का जिक्र किया था कि तैमूर को छोटी-सी उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाएगा.
सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़ स्टेज पर मचाया ऐसा तहलका, डांस देख फैन्स लगे नाचने- देखें Video
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अब कब बोर्डिंग स्कूल जाएंगे यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. वहीं, कुछ दिन पहले तैमूर अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में टिमटिम फोटोग्राफर्स को देखकर अजीब रिएक्शन देते नजर आए थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं