
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर किड कहा जाता है. उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फोटोग्राफर्स में तैमूर अली खान को लेकर इतना क्रेज है कि उन्हें देखते ही फोटो खींचने लगते हैं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan TikTok Video) के वीडियो टिकटॉक (TikTok Video) पर भी खूब धमाल मचाते हैं. टिकटॉक पर एक बार फिर सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान के कुछ वीडियो छाए हुए हैं. उनके वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. तैमूर अली खान के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.
नोरा फतेही ने धमाकेदार डांस से फिर बरपाया कहर, स्टेज पर यूं बिखेरा जलवा...देखें Video
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो एक शख्स से गुब्बारा लेने की जिद कर रहे थे. ऐसे ही कई वीडियो उनके टिकटॉक (TikTok Video) धूम मचा रहे हैं.
Housefull 4 पर आया इस एक्टर का रिएक्शन, कहा- जूनियर बच्चन ने बिल्कुल सही फैसला लिया...
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) वैसे भी मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस वीडियो में भी उनकी मस्ती साफतौर पर देखी जा सकती है. तैमूर अली खान कभी बिल्ली के साथ खेलने की जिद करते दिखते हैं तो कभी वो फोटोग्राफर्स को देखकर अजीब रिएक्शन देते हैं. लेकिन जो भी हो लोगों को उनका हर अंदाज बहुत भाता है. कुछ दिन पहले तैमूर अली खान ने एक ड्रेस पहनी हुई थी जो हूबहू रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ड्रेस तरह दिख रही थी. इस ड्रेस में वो बहुत क्यूट नजर आ रहे थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं