बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाए रहते हैं, लेकिन बीते दिन उन्होंने लोगों का खूब ध्यान खींचा. दरअसल, बीते 20 दिसंबर को तैमूर अली खान तीन साल के हो गए और उन्होंने परिवार के साथ अपना तीसरा जन्मदिन भी बहुत धूमधाम से मनाया. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), सोहा अली खान, इनाया खेमू और रीमा जैन भी मौजूद थे. तैमूर के जन्मदिन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.
रजनीकांत ने CAA के विरोध में देश में हो रही हिंसा पर किया ट्वीट, बोले- हिंसा से मुझे बहुत पीड़ा...
परिवार के साथ-साथ तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिन में करण जौहर (Karan Johar) के बेटे यश जौहर (Yash Johar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) व जिनेलिया डीसूजा के बच्चे रियान और राहिल जैसे कई नन्हे स्टार किड्स भी शामिल हुए थे. अपने जन्मदिन पर तैमूर अली खान ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में दिखाई दिए. तो वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) पोल्का डॉट ब्लैक ड्रेस और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ग्रे टी-शर्ट में नजर आए. अपने बर्थडे पर तैमूर अली खान ने क्रिसमस थीम्स केक कट किया था, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिन पर उनके साथ-साथ उनकी छोटी बहन इनाया खेमू (Inaaya Khemu) ने भी सबका खूब ध्यान खींचा. ऑफ-व्हाइट फ्रॉक में इनाया खेमू काफी क्यूट लग रही थीं. उनकी कई फोटो और वीडियो भी सबका खूब ध्यान खींच रही है. बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी. वहीं तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की 'गुड न्यूज' (Good Newwz) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं