बॉलीवुड में स्टार किड्स में सबसे ज्यादा मशहूर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने क्यूट व इनोसेंट अंदाज से काफी वायरल रहते हैं. यही वजह है कि जब भी उनकी कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है तो मिनटों में सनसनी फैला देती है. जितना करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी फिल्मों की वजह से नहीं मशहूर होते उतना तैमूर अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स को कायल बना लेते हैं. फिलहाल एक तस्वीर एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीकेंड पर करीना कपूर खान व सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान और सोहा अली खान व कुनाल खेमू के बेटी इनाया एक साथ दिखाई दिए. दोनों ही काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए. दोनों जब भी एक साथ होते हैं खूब मस्ती धमाल करते हैं.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में मचा धमाल, मां नीता अंबानी ने यूं उतारा नजर- देखें Photos
खुद कुनाल खेमू ने बताया था कि जैसा अन्य सभी के घरों में दो बच्चों में मौज-मस्ती होती है, कुछ ऐसा ही माहौल हमारे घर में भी हो जाता है. तैमूर अली खान ने शनिवार को व्हाइट टी-शर्ट और हाफ डेनिम ब्लू जीन्स पहना था, जबकि इनाया भी कुछ ऐसी ड्रेस में दिखाई दीं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी घुड़सवारी करते तो कभी फोटोग्राफर्स को देख क्यूट रिएक्शन देते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर वायरल होता रहता है.
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इससे पहले भी बिल्ली के साथ खेलने की जिद कर चुके हैं. बीते दिनों अपनी मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) स्टूडियो पहुंचे थे, जहां उन्हें एक बिल्ली दिखी थी. बिल्ली को देखने के बाद तैमूर अली खान उससे खेलने की जिद करने लगे थे. लेकिन करीना कपूर खान ने जल्दी से उन्हें गोद में उठा लिया था. इस तरह तैमूर की बिल्ली के साथ खेलने के इच्छा पूरी नहीं हो पाई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं