करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें फैन्स द्वारा खूब पसंद की जाती हैं. तैमूर की कोई भी फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसे में नन्हे तैमूर की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में तैमूर अपने मम्मी की योगा मैट पर लेट कर स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं. तस्वीर में तैमूर (Taimur Ali Khan) का बहुत ही नटखट अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा है, “योगा के बाद स्ट्रेचिंग हो रही है या फिर नींद के बाद...आप कभी नहीं पता कर पाएंगे ”. करीना (Kareena Kapoor) की इस पोस्ट को उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की इस फोटो को 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, जबकि फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैन्स को तैमूर का ये क्यूट अंदाज कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. एक फैन ने तो फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ओह माय गॉड! ये तो बहुत जल्दी बड़ा हो गया”. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, “देखकर तो लग रहा है कि नींद के बाद ही स्ट्रेचिंग हो रही है”. इस तरह से तैमूर (Taimur Ali Khan) की फोटो पर फैन्स अपने-अपने तरीके से प्यार लुटा रहे हैं.
बात करें करीना (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की तो उनकी अगली फिल्म आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा' है. आखिरी बार उन्हें 2019 की फिल्म ‘गुड न्यूज' में देखा गया था. पर्सनल लाइफ में हाल ही में करीना दूसरी बार बेटे की मां बनी हैं. लॉकडाउन में इन दिनों वे अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं