
नील फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि आखिरकार जेठालाल के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसका इंतजार वह कब से कर रहें थे. दरअसल बात यह है कि जेठालाल काफी समय से खराब सपने से जूझ रहें थे लेकिन कितने वक्त बाद आखिरकार ऐसी रात आई जब उन्हें रात की शांतिपूर्ण नींद का आनंद प्राप्त हुआ.
इसको लेकर काफी खुश है, इस खुशी को वह बापूजी और तापू के साथ बांटना चाहते हैं. क्योंकि बापूजी- तापू अभी सो रहे हैं लेकिन जेठालाल को अपनी खुशी बर्दाश्त नहीं होती और इसके लिए वह बापूजी और तापू को उठाने के लिए एक छोटी सी शरारत करते हैं. जेठालाल अच्छे काम करने की कोशिश करते है लेकिन उसमें असफल होते हैं. वहीं दूसरी तरफ घर के मालिक भिडे को जेठालाल समझाते हैं कि उन्हें खराब सपने से दूर रहना है तो उन्हें समाज कल्याण के लिए काम करने होंगे इसके लिए उन्हें तीन महीने का वक्त चाहिए लेकिन Bhide's house के मालिक जेठालाल के इस बात को नहीं मानते हैं.
आपको बता दें कि जेठालाल अपने साले सुंदरलाल को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं लेकिन फिर भी ऐसी परेशानी की घड़ी में वह सुंदर लाल की बात सुनने के लिए मजबूर हैं. सुंदरलाल ने जेठालाल को सलाह देते हुए कहा- अगर सच्चे दिल से गरीबों की मदद की जाए तो खराब सपने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. फिर जेठालाल फैसला करते हैं कि वह जरूरतमंदो की मदद करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं