
लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. सीरियल में जेठालाल के पिता चंपक लाल गढ़ा का रोल करने वाले एक्टर अमित भट्ट की एक्टिंग को भी लोगों ने खासा पसंद किया है. सीरियल में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ साथ बापूजी बने अमित भट्ट को भी दमदार परफॉरमेंस के लिए याद किया जाता है. कम ही लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में बापूजी यानी अमित भट्ट जेठालाल से उम्र में छोटे हैं. सीरियल में भले ही वो बूढ़े बापूजी का रोल कर रहे हैं लेकिन रीयल लाइफ में वो काफी यंग हैं. अमित भट्ट की पत्नी की बात करें तो उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देखकर आप कह उठेंगे कि वाह दयाबेन की सास तो काफी ग्लैमरस हैं.
जेठालाल के बापूजी की वाइफ कृति हैं काफी सुंदर और स्टाइलिश
सीरियल में बापूजी बने अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है. अमित और कृति यूं तो गुजरात के हैं लेकिन काफी सालों से मुंबई में रह रहे हैं. आपको बता दें कि जहां अमित टीवी सीरियल में काम करते हैं वहीं उनकी पत्नी कृति एक डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम करती हैं. कृति अपनी जॉब के हिसाब से काफी यंग और फिट नजर आती हैं. इस कपल के दो जुड़वां बेटे भी हैं. आपको बता दें कि एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़े होने के बावजूद भट्ट फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. अमित भट्ट की पत्नी भी सोशल मीडिया पर ना के बराबर नजर आती हैं.
दिशा वकानी की शादी में गए थे अमित भट्ट और कृति भट्ट
ऐसा नहीं है कि कृति भट्ट, अमित भट्ट की रील लाइफ से दूर रहती हैं. कृति काफी मिलनसार हैं. वो अक्सर अमित भट्ट के साथ तारक मेहता शो की शूटिंग पर जाती हैं और स्टाफ और साथी कलाकारों के साथ काफी घुल मिल कर मौज मस्ती करती हैं. कृति और अमित के जुडवां बच्चों के नाम देव और दीप हैं. देव और दीप भी एक दो बार अपने पिता के साथ तारक मेहता के सेट पर गए हैं. इसके अलावा ये कपल परिवार समेत दया बेन यानी दिशा वकानी की शादी भी अटेंड करने गया था. कृति और अमित भट्ट के बीच की कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. कोरोना के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो इस कपल ने सोशल मीडिया पर लिप सिंक के काफी सारे वीडियो शेयर किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं