विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

कंगना रनौत ने 'क्वीन' को बताया बॉलीवुड में फेमिनिज्म की शुरुआत तो स्वरा भास्कर ने यूं दिया जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान चल रहा है. कंगना ने जहां एक्ट्रेस को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था वहीं यह भी दावा किया था कि बॉलीवुड में 2014 में 'क्वीन' फिल्म से फेमिनिज्म की शुरुआत हुई...

कंगना रनौत ने 'क्वीन' को बताया बॉलीवुड में फेमिनिज्म की शुरुआत तो स्वरा भास्कर ने यूं दिया जवाब
कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच ट्विटर पर जंग
नई दिल्ली:

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान चल रहा है. कंगना रनौत ने जहां एक्ट्रेस को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था वहीं यह भी दावा किया था कि बॉलीवुड में 2014 में 'क्वीन' फिल्म से फेमिनिज्म की शुरुआत हुई तो इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिये कंगना रनौत को जवाब दिए हैं. स्वरा भास्कर के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कंगना ने रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'डियर स्वरा भास्कर आप में से किसी का भी सिनेमा के स्वर्ण काल में जन्म नहीं हुआ था, गैंगस्टर माफिया और डॉन के इंडस्ट्री को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद यह गटर की गंधियाने लगी थी और 2014 में क्वीन के साथ पैरेलल सिनेमा और फेमिनिज्म की नींव पड़ा, अगर नहीं तो प्लीज हमें सही करना, यह कब हुआ?'

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जवाब देने के लिए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, 'कंगना जी और उनकी टीम,1955 में सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली को पैरलेल सिनमा का आगाज माना जाता है. उनके साथ मृणाल सेन और ऋत्विक घटक इस सिनमा के पेरेंट्स माने जाते हैं. 1970 के दशक में न्यू वेव सिनमा आया (मणि कौल, कुमार शाहणी, सईद मिर्जा, श्याम बेनेगल, कुंदन शाह इत्यादि), साथ साथ मिड्ल सिनेमा में साई परांजपे जी इत्यादि, फारूक शेख सर, दीप्ति नवल जी, अमोल पालेकर साहब यादगार चेहरे हैं. 2000 के बाद के बदलते बॉलीवुड सिनमा में, मैं पीपली लाइव, भेजा फ्राई, खोसला का घोंसला को पैरलेल स्पेस में मानती हूं. क्वीन (2013) मेरे लिए मेनस्ट्रीम फिल्म थी. तनु वेड्ज मनु के साथ आपने, आनंद राय और हिमांशु शर्मा ने कमर्शल मेनस्ट्रीम बॉलीवुड को एक नया रूप दिया. नहीं, क्वीन पैरलेल सिनमा नहीं. रही बात फेमिनिस्ट फिल्मों की तो इंग्लिश विंग्लिश (2012), क्वीन के पहले आयी थी. श्रीदेवी जी और गौरी शिन्दे को श्रेय मिलना चाहिए.' इस तरह स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को जवाब दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com