विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने

दिल्ली में कई दिनों के जश्न के बाद स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के परिवार ने रविवार को एक और शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त मौजूद नजर आए

पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
स्वरा भास्कर के ससुराल के वेडिंग रिसेप्शन की सामने आई तस्वीरें
नई दिल्ली:

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी के जश्न के चलते सुर्खियों में हैं. जहां एक्ट्रेस की मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी तो वहीं हाल ही में उनकी विदाई की वीडियो ने फैंस को इमोशनल कर दिया था. लेकिन अब उनके वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्वरा भास्कर का लुक किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. दिल्ली में कई दिनों के जश्न के बाद स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के परिवार ने रविवार को एक और शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त मौजूद नजर आए.

स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेज लहंगे में अपने फोटोशूट की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “आश्चर्यजनक @alixeeshantheatrestudio की एक झलक. लहंगा जो @alixeeshanempire ने बनाया है और सरहद के उस पार से मुझे भेजा है! इसे संभव बनाने के लिए @natrani को विशेष धन्यवाद!”

efvitn0o

इसके अलावा स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की मेहमानों के साथ भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने जूता छिपाई की रस्म का जिक्र करते हुए भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

f4ojes2g
nknjhk6g

बता दें, पिछले हफ्ते स्वरा और फहद की शादी का दिल्ली में रिसेप्शन था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, सपा सदस्य और एक्ट्रेस जया बच्चन, कांग्रेस नेता शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com