महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक ड्राइवर सहित दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या पर हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र में हुई इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) ने ट्वीट करते हुए कहा, "पालघर, बेहद निंदनीय. एक समाज के तौर पर हमारा शर्मनाक प्रतिबिंब."
#palghar Highly condemnable! A shameful reflection of who we are as a society. Maybe a time for reflection.. when you breed a culture Violence & normalise mob justice on streets.. it comes home one day... this is a disease in our society allowed to fester & become a monster!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2020
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने आगे लिखा, "शायद यही समय है रिफ्लेक्शन का. जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं और सड़कों पर भीड़ के न्याय को सामान्य समझते हैं, तो एक दिन वह आपके घर भी आ जाता है. यह हमारे समाज में एक बीमारी है जिसे पनपने और विकराल रूप अख्तियार करने दिया गया है." स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पालघर (Palghar) मामले की बात करें तो गुरुवार रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे. गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवालों में से दो की पहचान साधुओं के रूप में हुई जबकि तीसरा उनका ड्राइवर था. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं