विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2020

JNU में जब पूर्व PM मनमोहन सिंह को दिखाए गए थे काले झंडे तो स्वरा भास्कर बोलीं- इंडिया और न्यू इंडिया में यही फर्क...

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) समसामयिक मसलों पर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय रखती हैं, और जेएनयू से लेकर सीएए और एनआरसी पर उन्होंने बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय भी रखी है.

JNU में जब पूर्व PM मनमोहन सिंह को दिखाए गए थे काले झंडे तो स्वरा भास्कर बोलीं- इंडिया और न्यू इंडिया में यही फर्क...
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने उमर खालिद के ट्वीट का दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) समसामयिक मसलों पर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी राय रखती हैं, और जेएनयू से लेकर सीएए और एनआरसी पर उन्होंने बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय भी रखी है. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन कुछेक सशक्त आवाजों में से हैं जो सोशल मीडिया पर लंबे समय से सामाजिक हक की बात कर रही हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सामाजिक कार्यकर्ता और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया है और अपने ट्वीट के जरिये इंडिया और न्यू इंडिया के अंतर को भी समझाया है.

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता उमर खालिद का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. उमर खालिद का यह ट्वीट पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर है. उमर खालिद ने लिखा हैः '2005 में, मनमोहन सिंह को जेएनयू में उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर काले झंडे दिखाए गए थे. यह एक बड़ी खबर बनी थी. प्रशासन ने तुरंत छात्रों को नोटिस भेजा था. अगले ही दिन, पीएमओ ने हस्तक्षेप किया और प्रशासन से कहा कि छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाए क्योंकि प्रोटेस्ट करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है.'

उमर खालिद (Umar Khalid) के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने उन्हें रिप्लाई किया और लिखा, 'इंडिया और न्यू इंडिया के बीच यही फर्क था.' इस तरह स्वरा भास्कर ने अपनी राय रखी है. स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com