इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इसके बाद उनकी पत्नी सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसे लेकर बॉलीवुड उनके सपोर्ट में आ गया है, और उनकी हिम्मत की सराहना कर रहा है. इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने भी गुरुवार को पोस्ट लिखा कहा था कि उन्होंने कुछ नहीं खोया बल्कि हासिल किया है. आज उनके पूरे पविवार की तरह से एक मैसेज दिया गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस पर बॉलीवुड गलियारे से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Your statement has served to heal me and many... we were united in this grief... and now we shall smile together ... when we inhale the fragrance of the beautiful raat raani!
— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 1, 2020
Grateful to you Sutapa ma'am. https://t.co/czXV4vaEHT
सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) के मैसेज पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया: आपके बयान ने मुझे और बहुतों को स्वस्थ करने का काम किया है... हम इस दुःख में एक हो गए... और अब हम एक साथ मुस्कुराएंगे ... जब हम सुंदर रात रानी की खुशबू में सांस लेंगे. सुतपा मैम आपकी आभारी हूं."
This is the true meaning of “strength of a woman”. Even more respect, and more love to Sutapa. #IrrfanKhan https://t.co/Fr5cv5IDgo
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 1, 2020
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने लिखा: "यह एक महिला की ताकत का सही अर्थ है. और भी अधिक सम्मान, और सुतापा को अधिक प्यार." वहीं तिल्लोतामा शोम ने लिखा: सुतापा सच में, तुम कुछ और हो. यदि वह महासागर है, तो आप आकाश से ऊपर हैं.समय निकालने के लिए, हमें सांत्वना देने के लिए धन्यवाद."
Sutapa really , you are something else. If he is the ocean, you are the sky above and the earth below that cradled him. Thank you for taking out the time, to give us solace. https://t.co/zGxM4VenJt
— Tillotama Shome (@TillotamaShome) May 1, 2020
बता दें कि सुतपा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने अपने बयान में कहा है, "मैं इसे एक पारिवारिक बयान के रूप में कैसे लिख सकती हूं जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत क्षति के रूप में ले रही है? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ दुखी हो रहे हैं तो मैं अकेला कैसे महसूस कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह कोई खोना नहीं, पाना है. यह उन चीजों को पाना है, जो उन्होंने हमें सिखाया था, और अब हम अंतत: इसे लागू करना और विकसित करना शुरू करेंगे. मैं उन चीजों को भरने की कोशिश करना चाहती हूं जिसे लोग पहले से नहीं जानते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं