
'बॉयफ्रेंड' रोहमन शॉल ने दी सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुष्मिता सेन हुईं 43 साल की
'बॉयफ्रेंड' रोहमन ने जारी की रोमांटिक तस्वीर
रोहमान ने सुष्मिता से कहा 'आई लव यू'
सपना चौधरी और अर्शी खान उतरीं कुश्ती की रिंग में, स्टेज पर जमकर मचाया तहलका; देखें Video
सुष्मिता के 43वें जन्मदिन के मौके पर रोहमन ने उनके साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर साझा की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- "जन्मदिन मुबारक मेरी जान. मुझे पता है कि मैं कुछ ही शब्दों में अपनी बात कहता हूं इसलिए आज से दिन बुद्धिमानी के साथ शब्दों को चुनने वाला हूं!! आज आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है इसलिए इसे सबसे बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करें. दुआ करता हूं कि यह साल अद्भुत तरीके से बीते... और आपका जीवन अद्भुत रहे!!"
जाह्नवी कपूर ने डेटिंग लाइफ से जुड़ा किया ऐसा खुलासा, बड़े भाई अर्जुन ने कर दी बोलती बंद...; देखें Video
रोहमन ने सुष्मिता के नाम के इनिशियल इस्तेमाल करते हुए लिखा- "#SS, मैं आपसे प्यार करता हूं.. हमेशा!!"
अबराम खान हुए अमिताभ बच्चन से खफा, बोले- दादा आप हमारे घर पर क्यों...?
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) रोहमन के साथ अक्सर नजर आती हैं. दीवाली पार्टी में भी वह रोहमन के साथ देखी गई थीं. रोहमन ने सुष्मिता और उनकी दोनों बेटियों के साथ दीवाली मनाई, इसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.
रोहमन शॉल सुपरमॉडल हैं. बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन में तकरीबन 15 साल का अंदर है. सुष्मिता की उम्र 43 वर्ष है जबकि रोहमन 27 साल के हैं.
दीपिका पादुकोण की मांग में सजा सिंदूर, 'बॉडीगार्ड' रणवीर सिंह ने हजारों की भीड़ से बचाया... देखें Video
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. सुष्मिता ने 1996 की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा था. 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं. 2010 से 2013 तक सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था. फिलहाल सुष्मिता अपनी दो गोद ली हुई बेटियों की परवरिश में बिजी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं