
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दोनों हाथों से यूं खेला टेबल टेनिस
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल
- दोनों हाथों से टेबल टेनिस खेलते दिखे एक्टर
- सुशांत सिंह राजपूत के वीडियो को लेकर फैंस ने भी की तारीफ
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने काम और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अपनी सभी फिल्मों से एक्टर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये तो सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत काफी टैलेंटेड थे. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के एक और टैलेंट के बारे में लोगों को पता चला. दरअसल, अपने वायरल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत दोनों हाथों से टेबल टेनिस खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 62 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त ने किया ट्वीट, बोलीं- सुशांत से पहले आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं रिया चक्रवर्ती
Sushant Singh Rajput से जब बच्चा यादव ने MS Dhoni को लेकर किया था ये मजाक, देखें थ्रोबैक Video
Filmfare Awards 2021: बेस्ट एक्टर कैटेगरी में सुशांत सिंह राजपूत मारेंगे बाजी? दीपिका- कंगना में भी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने वीडियो में शानदार अंदाज में दोनों हाथों से टेबल टेनिस खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास यह है कि ऐसा बहुत कम ही लोग कर पाते हैं और सुशांत सिंह राजपूत उन लोगों में शामिल हैं. वीडियो में गेम खेलते हुए एक्टर का अंदाज और उनकी एनर्जी भी तारीफ के लायक है. एक्टर के इस वीडियो को लेकर उनके फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन को लेकर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और क्रिकेटर भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच की मांग कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एम.एस धोनी', 'सोन चिरैया' और 'छिछोरे' जैसी कई फिल्म में नजर आ चुके हैं.