
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने अंदाज से करोड़ों लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनके निधन से लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सुशांत सिंह राजपूत के गुजर जाने से उनके फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों भी झटका लगा है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म 'एम.एस धोनी' में सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभाने वाली भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने उनके साथ एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सुशांत के लिए लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रिय सुशांत, आप जहां कही भीं आप भगवान के हाथों में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ अपनी तस्वीर के कैप्शन में भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने लिखा, "प्रिय सुशांत, आप जहां कहीं भी हैं. आप भगवान के हाथों में हैं. आपको गए हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. आप अपने साथ क्या ले गए? रहस्य आपके साथ चला गया, जो आपके दिल और दिमाग में दफ्न था. मैं उन सभी लोगों को बताना चाहती हूं, जो इससे प्रभावित होते हैं और प्रार्थना करते हैं. उन चीजों में अपना समय समर्पित करते हैं, जैसे- आपकी देखभाल करना, आपके आसपास मौजूद लोगों की देखभाल करना. ये इस बात की अटकलें हैं कि ऐसा क्यों हुआ."
भूमिका चावला (Bhumika Chawla)ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "यहां बदनामी होती है, यहां क्रोध है, यहां 'किसे दोषी ठहराया जाए,' यहां 'उद्योग ने ऐसा किया', 'रिश्ते ने ऐसा किया' और कई चीजें. प्रिय लोगों जो आत्मा गई, उसका सम्मान करना सीखें, प्रार्थना करें और आगे बढ़ें, उस समय को दूसरों की देखभाल में बिताएं. उन बच्चों की देखभाल करें, जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है. उन्हें वह शिक्षा दें, जो आप दे सकते हैं. अपने आसपास मौजूद लोगों के लिए और खुद के लिए प्रार्थना करें. सकारात्मक रहें. किसी पर इल्जाम न लगाएं. एक-दूसरे का सम्मान करें. इस उद्योग को अपने आप रास्ता निकालने दें, सार्वजनिक चीजों के आधार पर नहीं. उनके लिए दुआ करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं