विज्ञापन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलना इस एक्ट्रेस के लिए बना सजा, बोली- लोग मुझे फोन पर...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब उनकी दोस्त का बयान आया है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर बोलकर उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलना इस एक्ट्रेस के लिए बना सजा, बोली- लोग मुझे फोन पर...
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोल कर बर्बाद कर लिया खुद का करियर!
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के कुछ दिनों बाद एक्टर की दोस्त और कोस्टार क्रिसन बैरेटो ने कहा है कि उन्होंने पांच साल पहले उनकी मौत के बारे में बात करके अपनी जान और करियर को जोखिम में डाल दिया. सुशांत की मौत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक झटका थी. 2012 में फिल्मों में आने से पहले एक्टर टीवी पर एक टॉप स्टार थे. वहां भी उन्होंने एक सफल करियर बनाया. हालांकि जब सुशांत के कई दोस्तों ने उनकी मौत को लेकर शोक व्यक्त किया और पोस्ट किया, तो कई पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया गया.

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट अनसेंसर्ड पर इस बारे में बात करते हुए, क्रिसन ने कहा, "भारत में अगर आप एक एक्टर हैं तो आप शोक नहीं मना सकते. अगर आपका दोस्त मर जाता है तो लोग मान लेते हैं कि आप पब्लिसिटी के लिए पोस्ट कर रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि आप कैमरे के सामने हैं, उन्हें लगता है कि आप एक्टिंग कर रहे हैं. सच्ची फीलिंग्स के लिए कोई जगह नहीं है. कोई भी इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है."

क्रिसन ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस बारे में और चल रही जांच के बारे में बात की तो उन्हें ना बोलने की सलाह दी गई और उन्होंने जो कहा, उसके कारण उन्हें काम से भी हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा, "इसमें जोखिम भी है. मैंने अपना करियर, अपनी जिंदगी जोखिम में डाली... यहां तक ​​कि मेरे माता-पिता भी मेरे बोलने पर नाराज थे. कोई भी इतना पागल नहीं है कि ध्यान खींचने करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाले. लोगों को यह एहसास नहीं होता कि जब आप इस तरह का स्टैंड लेते हैं, तो आपके लिए कितने दरवाजे बंद हो जाते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. मुझे काम नहीं दिया गया. मैंने बहुत कुछ खोया और कुछ नहीं पाया. मैंने यह अपने दोस्त के लिए किया पॉपुलैरिटी के लिए नहीं. मुझे परवाह नहीं कि मैं क्या खो रही हूं. यहां तक ​​कि मेरे दोस्तों ने भी मुझे ऐसा करने से मना किया. वे फोन करके कहते, 'मत ​​बात करो' लेकिन मैं चुप नहीं रह सकती थी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com