
फिल्म 'पाइन कोन' में नजर आएंगी सुरभि तिवारी
अभिनेत्री सुरभि तिवारी ने हाल ही में कई भाषाओं में काम किया है जिसमें तमिल, तेलुगू, बॉलीवुड और डेली टीवी शो शामिल है. इस समय सुरभि तिवारी अपनी फ़िल्म पैन कोन को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन ओनिर कर रहे हैं. जिसको लेकर सुरभि मीडिया की हेडलाइंस में छाई हुई है. ये फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित है. फिल्म में सुरभि तिवारी के दर्शकों को कई शेड देखने को मिलने वाले हैं. वे इसमें यंग से लेकर बुजुर्ग महिला के किरदार में नजर आने वाली है.
यह भी पढ़ें
The Kerala Story vs Fast X: कोई आगे तो कोई पीछे...कुछ ऐसा है द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड
The Kerala Story vs Fast X: विवादों में रही 'द केरल स्टोरी' लगातार कर रही कमाई, 14वें दिन हासिल कर लिया 'फास्ट एक्स' ने ये मुकाम
The Kerala Story vs Fast X: 100 करोड़ से ढाई करोड़ दूर है 'फास्ट एक्स' तो 250 करोड़ की ओर बढ़ीं विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी'
फिल्म में सुरभि तिवारी अपने भाई के खातिर किसी से भी भिड़ने को तैयार है. फिल्म में अभिनेत्री अपने भाई के समलैंगिक होने पर भी उसका साथ नहीं छोड़ती है. वह अपने भाई के लिए पूरे समाज के आगे आकर खड़ी हो जाती है. इसी प्यार भरे रिश्ते को कहानी है पाइन कोन. इस फिल्म को सुरभि तिवारी ने बताया कि फिल्म की कहानी एक दम हटके है. जब मैंने इसकी कहानी सुनी तो एक दम से हां कर दी. क्योंकि फिल्म में मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है. निर्देशक ओनिर ने मुझे फिल्म में बहुत ज्यादा प्राथमिकता के साथ दिखाया है.
कहानी के बारे में तो मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती हूं लेकिन इतना कहूंगी की जब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी तो दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रह पाएंगे. बात दें कि सुरभि तिवारी ने बबली बाउंसर, बॉम्बे बेगम्स, टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षार सागर मधनम, करले तू भी मोहब्बत 2, वेब सीरीज लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर, कौन? हु डिड इट में काम किया हैं. अब तक वह हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं.