विज्ञापन

15 वर्षीय नाबालिग को सुपरस्टार ने किया डेट! एक्ट्रेस की मौत के बाद अब हो रही कॉन्ट्रोवर्सी

साउथ कोरियाई एक्ट्रेस किम से रोन 16 फरवरी को सियोल में अपने घर में मृत पाई गई थीं, जिसके कारण फैंस को झटका लगा था. 

15 वर्षीय नाबालिग को सुपरस्टार ने किया डेट! एक्ट्रेस की मौत के बाद अब हो रही कॉन्ट्रोवर्सी
नाबालिक किम से रोन को डेट करने पर किम सू ह्यून का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

साउथ कोरिया के टॉप एक्टर किम सू ह्यून (Kim Soo Hyun) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके ऊपर कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि 27 साल की उम्र में उन्होंने 15 वर्षीय एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron) को डेट किया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि किम सू ह्यून के बर्थडे (Kim Soo Hyun Birthday) के दिन यानी 16 फरवरी को किम से रोन (Kim Sae Ron Suicide)का मृत शरीर उनके सियोल के घर में मिला था. पुलिस की मानें तो उन्होंने सुसाइड किया था. दरअसल, वह साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस के चलते एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थीं. वहीं इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह एक्टर को डेट कर रही थीं. 

इससे पहले, किम सू ह्यून की एजेंसी ने एक बयान जारी कर आरोपों को "निराधार और दुर्भावनापूर्ण" बताते हुए खारिज कर दिया था. वहीं 14 मार्च को, एजेंसी ने एक बयान जारी किया, जिसमें साफ किया गया कि किम सू ह्यून और किम से रॉन पहले रिश्ते में थे, लेकिन उस समय वह नाबालिग (18 वर्ष से कम) नहीं थीं. उन्होंने उन आरोपों से इनकार किया कि एजेंसी ने किम से रॉन पर 700 मिलियन वॉन (लगभग 4.19 करोड़ रुपए) चुकाने के लिए दबाव डाला था. बयान में उनके दावों के सपोर्ट करने के लिए सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई, जिसे साफ करते हुए एजेंसी ने कहा, " किम से रॉन के कानूनी रूप से वयस्क बनने के बाद किम सू ह्यून ने 2019 की गर्मियों से डेट किया और 2020 तक रिश्ते में रहे. यह सच नहीं है कि किम सू ह्यून ने किम से रॉन को तब डेट किया था जब वह नाबालिग थी," जैसा कि सोम्पी की रिपोर्ट में दावा किया गया. 

किम सू ह्यून की एजेंसी ने होवरलैब द्वारा किए गए दावों का भी खंडन किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों की कुछ तस्वीरें 2016 में ली गई थीं, जब किम से रॉन नाबालिग थीं. एजेंसी ने कहा, "किम से रॉन द्वारा 24 मार्च, 2024 को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीरें और 11 मार्च, 2025 को होवरलैब के प्रसारण में दिखाई गई तस्वीरें 2020 की सर्दियों में उनके रिश्ते के दौरान कपल के निजी पलों की हैं.  उन तस्वीरों में किम से रॉन द्वारा पहना गया आउटफिट जून 2019 में एक ब्रांड द्वारा जारी किया गया था, जिससे होवरलैब का यह दावा असंभव हो गया कि तस्वीरें 2016 में ली गई थीं, जब किम से रॉन नाबालिग थीं." गोल्डमेडलिस्ट ने उन दावों का खंडन किया कि एक्टर ने किम से रॉन के वित्तीय संघर्षों को नजरअंदाज किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि एजेंसी ने 2022 की DUI घटना के बाद किम से रॉन के करियर में गिरावट के बाद उनके कर्ज का एक बड़ा हिस्सा खुद ही कवर किया था. 

गोल्डमेडलिस्ट ने आगे बताया कि किम से रोन की कोशिशों के बावजूद, उन्हें अपना करियर फिर से शुरू करने में संघर्ष करना पड़ा, जिससे उनके लिए बचा हुआ कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया. एजेंसी ने कहा, "परिणामस्वरूप, हमने निर्धारित किया कि किम से रोन अब अपना कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं थी. नतीजतन, दिसंबर 2023 में हमने उनके कर्ज को नुकसान के रूप में लिख दिया. 1 अप्रैल, 2024 की हमारी ऑडिट रिपोर्ट पुष्टि करती है कि हमने किम से रॉन के खिलाफ पूरे दावे को एक अप्राप्य खाता व्यय (Uncollectible Accounts Expense) के रूप में संसाधित किया. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: