विज्ञापन

परदे पर सुपरमैन, असल जिंदगी में पायलट, स्कूबा डाइवर और हॉर्स राइडर, एक दर्दनाक हादसे की वजह से व्हीलचेयर पर कटी पूरी जिंदगी

ये एक्टर परदे पर सुपरमैन का किरदार निभाता था. पायलट था और घुड़सवारी का शौकीन था. लेकिन नहीं जानता था कि एक दिन यही शौक उनके लिए सारी जिंदगी की परेशानी लेकर आएगा.

परदे पर सुपरमैन, असल जिंदगी में पायलट, स्कूबा डाइवर और हॉर्स राइडर, एक दर्दनाक हादसे की वजह से व्हीलचेयर पर कटी पूरी जिंदगी
परदे के सुपरमैन के साथ हुआ था ये हादसा
नई दिल्ली:

नाम सुपरमैन हो तो बस एक ही तस्वीर जेहन में आती है कि ये शख्स हाथ उठाते ही हवा में उड़ पड़ेगा. एक घूंसे में दुश्मन के छक्के छुड़ा देगा. और, देखते ही देखते दुनिया का रहनुमा बन जाएगा. इस पावरफुल किरदार में क्रिस्टोफर रीव ने फैन्स का दिल खूब जीता. सत्तर से लेकर अस्सी के दशक में उन्होंने इस किरदार को पर्दे पर जिया और एक मिसाल भी बन गए. उनकी कद काठी से लेकर उनका चेहरा और स्टाइल ऐसा था कि लोग उन्हें वाकई एक सुपरमैन मान भी लेते थे. उनकी टक्कर का सुपरमैन आसानी से नहीं मिल सका था. क्रिस्टोफर रीव ने बड़े पर्दे पर सुपरमैन के किरदार को जिया. और, रियल लाइफ में भी अपने संघर्षों से सुपरमैन बनकर ही लड़ते रहे.

परदे का सुपरमैन

परदे पर सुपरमैन का किरदार निभाने वाले क्रिस्टोफर रीव पायलट भी बहुत अच्छे थे. साथ ही वो स्कूबा डाइविंग और हॉर्स राइडिंग के भी शौकीन थे. क्रिस्टोफर रीव की जिंदगी काफी एडवेंचर रही उन्होंने सिल्वर स्क्रीन के लिए भले ही क्रोमा के कर्टन पर एडवेंचर सीन दिए होंगे. लेकिन रियल लाइफ में वो वाकई एडवेंचर करने के शौकीन थे. स्कूबा डाइविंग और हॉर्स राइडिंग उसी एडवंचर का हिस्सा रही. हालांकि उन्हें शायद ही ये इल्म होगा कि एक दिन उनका यही शौक उनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगा.

घुड़सवारी के दौरान हादसा

ये बात है साल 1995 की. जब क्रिस्टोफर रीव घुड़सवारी कर रहे थे. इसी दौरान घोड़े की लगाम उनके हाथ में अटक कर रह गई. इस वजह से क्रिस्टोफर रीव सिर के बल जमीन  टकरे. इस हादसे के बाद गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया. चलने फिरने के लिए उसे व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. हालांकि तन का सुपरमैन घायल हुआ था मन अब भी सुपरमैन की तरह ही उड़ान भर रहा था. जिसने दर्द में भी पॉजीटिविटी खोज निकाली और रीव फाउंडेशन की स्थापना कर दी. ये फाउंडेशन अब स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए काम करती है. क्रिस्टोफर रीव का निधन  52 साल की उम्र में 10 अक्तूबर, 2004 को हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
VIDEO: दादी ने पोते को डांस में कर दिया ढेर, किया उछल-उछल कर ऐसा डांस लोग रह गए हैरान, बोले- जोड़ी नंबर 1
परदे पर सुपरमैन, असल जिंदगी में पायलट, स्कूबा डाइवर और हॉर्स राइडर, एक दर्दनाक हादसे की वजह से व्हीलचेयर पर कटी पूरी जिंदगी
17 साल पहले आई इस फिल्म को बाहुबली की तरह किया था पसंद, की थी 160 करोड़ की कमाई, अब फिर से होगी सिनेमाघरों को रिलीज
Next Article
17 साल पहले आई इस फिल्म को बाहुबली की तरह किया था पसंद, की थी 160 करोड़ की कमाई, अब फिर से होगी सिनेमाघरों को रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com