विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2018

'करणजीत कौर..' की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहीं सनी लियोन

सनी अपने जुड़वा बेटों नोआ और अशर और अपने मेकअप रेंज 'स्टार स्ट्रक बाई सनी लियोन' में व्यस्त रही हैं. 

'करणजीत कौर..' की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहीं सनी लियोन
नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोन 'करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' की शूटिंग के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका जा रही हैं. उनका कहना है कि यह साल उनके जीवन के बेहतरीन सालों में से एक रहा है. सनी ने एक बयान में कहा, "यह साल मेरे लिए काफी व्यस्त रहा है और मैं यही चाहती थी. यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन सालों में से एक है. अपने बायोपिक की शूटिंग के सिलसिले में मैं फिलहाल दक्षिण अफ्रीका जा रही हूं और वहां टीम से मिलने के लिए उत्साहित हूं." 

सनी लियोन ने इस फैशन डिजाइनर के सपने को किया पूरा, तो वह बोला- सनी हमेशा मेरी पसंदीदा रही हैं
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी अपने जुड़वा बेटों नोआ और अशर और अपने मेकअप रेंज 'स्टार स्ट्रक बाई सनी लियोन' में व्यस्त रही हैं. 

सनी लियोन ने बेटी से किया 'वादा', 'अगर मुझे अपनी जान भी देनी पड़े तो परवाह नहीं...'

शो 'करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर होगा. इसकी कहानी सनी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे कनाडा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में करणजीत कौर के रूप में जन्मी सनी बड़ी होकर एडल्ट फिल्म अभिनेत्री बनीं और फिर बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया. 

VIDEO: सनी लियोन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com