हिंदी दर्शकों के बीच मल्टीस्टारर फिल्म का क्रेज अलग ही रहा है. इस तरह की फिल्म बनाना आसान नहीं है. एक एक आर्टिस्ट को उसकी सीनियोरिटी के हिसाब से रोल देना और स्क्रीन स्पेस देना मुश्किल होता है. और उससे भी ज्यादा टफ होता है उनके बीच अंडरस्टैंडिंग बनाए रखना. लेकिन जो फिल्म मेकर इसमें कामयाब हो जाते हैं, उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. ऐसी ही एक मूवी थी सनी देओल की मूवी. जिसमें तीन हीरो थे, तीन हीरोइन थीं. और, साथ में थे एक या दो नहीं पूरे नौ विलेन. इन सबके साथ न सिर्फ ये फिल्म बहुत अच्छी बनी. बल्कि बहुत जबरदस्त कमाई करने में भी कामयाब रही.
ये है फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम है विश्वात्मा. सनी देओल की ये मूवी रिलीज हुई थी साल 1992 में. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे लीड रोल में थे. फिल्म की हीरोइन्स में शामिल थीं दिव्या भारती, सोनम और ज्योत्सना सिंह. इस लीड स्टारकास्ट के अलावा फिल्म में विलेन्स की भी कोई कमी नहीं थी. फिल्म में अमरीश पुरी, महेश आनंद, किरण कुमार, तेज सप्रु, डैन धनोआ, आनंद बलराज, गुलशन ग्रोवर, राजेश विवेक जैसे एक्टर्स निगेटिव शेड्स में थे.
फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
इस लंबी चौड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का धमाका किया था. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रु. की कमाई की थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस अफसर की थी जिसे भारत सरकार केन्या भेजती है. एक ऐसे अपराधी को पकड़ने, जो बेहद बेरहम और देश के लिए खतरा है. उसी के बिजनेस को खत्म करने के लिए फिल्म में बहुत से अलग अलग ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. जो फिल्म को दिलचस्प बनाते जाते हैं. उस वक्त फिल्म का गाना, सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई... भी खासा हिट हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं