विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

जब घायल होकर घर पहुंचे सनी देओल, मां ने कर दी चप्पलों से पिटाई, गदर एक्टर ने खुद सुनाया ये किस्सा

सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से फिल्मों में विलेन्स तो खूब डरते हैं और वह जमकर एक्शन करते दिखते हैं. लेकिन सनी देओल रियल लाइफ में काफी शर्मीले और शांत है. साथ ही वह अपनी मां प्रकाश कौर से खूब डरते भी हैं.

जब घायल होकर घर पहुंचे सनी देओल, मां ने कर दी चप्पलों से पिटाई, गदर एक्टर ने खुद सुनाया ये किस्सा
मां ने कर दी थी सनी देओल की पिटाई
नई दिल्ली:

सनी देओल (Sunny Deol) के ढाई किलो के हाथ से फिल्मों में विलेन्स तो खूब डरते हैं और वह जमकर एक्शन करते दिखते हैं. लेकिन सनी देओल रियल लाइफ में काफी शर्मीले और शांत है. साथ ही वह अपनी मां प्रकाश कौर से खूब डरते भी हैं. सनी देओल ने खुद अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे मां उनकी पिटाई कर दिया करती थी. हाल में सनी अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें की. 

‘पापा नहीं मम्मी करती थी पिटाई'

बॉबी देओल ने कपिल शर्मा के एक सवाल पर कहा कि उन्हें सनी से कभी डांट नहीं पड़ी उनकी आंखें ही काफी होती थी उनके लिए. वहीं जब कपिल ने सनी से पूछा कि क्या कभी पापा धर्मेंद्र से उन्हें पिटाई पड़ी है, तो उन्होंने कहा कि उनकी आवाज और आंखें ही हमारे लिए काफी थी. जब अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि पेरेंट्स बचपन में डिसिप्लिन सिखाने के लिए क्या करते थे. तब सनी ने कहा कि मां से उन्हें खूब पिटाई मिली है. बॉबी ने भी सनी की बातों पर हामी भरी.

मां ने की चप्पलों से पिटाई

मां के साथ एक किस्से का जिक्र करते हुए सनी देओल ने कहा कि एक बार उन्हें चोट लगी थी और खून निकल रहा था. वह घर आए तो मां ने उन्हें इस हाल में देख चप्पलों से पिटाई कर दी. सनी ने कहा कि मां चोट लग जाए तो मेरी की पिटाई कर दिया करती थी.   

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: