विज्ञापन

ढाई किलो का हाथ दिखाने वाले जाट के बाद क्यूट जट्ट, फोटो देख फैन्स बोले- जाट नहीं सूनामी है...

सोशल मीडिया पर इस समय घिबली आर्ट्स बहुत ट्रेंड कर रहा है. हर कोई अपनी फोटोज को एक सॉफ्टवेयर की मदद से बदल रहा है. ऐसे में लोगों ने स्टार्स की फोटोज को भी बदल दिया है.

ढाई किलो का हाथ दिखाने वाले जाट के बाद क्यूट जट्ट, फोटो देख फैन्स बोले- जाट नहीं सूनामी है...
जाट के सनी देओल बन गए घिबली आर्ट्स से क्यूट
नई दिल्ली:

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाट को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही खूब ट्रेंड कर रही है. फिल्म के साथ एक चीज और वायरल हो रही है और वो है घिबली आर्ट्स. घिबली में लोग अपनी फोटोज को कार्टून कैरेक्टर में चेंज कर रहे हैं. ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं और इन्हें पसंद भी किया जा रहा है. सनी देओल की जाट भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई है. फैंस ने जाट को भी घिबली आर्ट्स से बना दिया है.

वायरल हुई फोटो


जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सनी देओल का फिल्म से पोस्टर आया है जिसमें वो हाथ में पंखा पकड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को ही घिबली आर्ट्स से कार्टून कैरेक्टर में बदल दिया है. जो बहुत ज्यादा क्यूट लग रहा है. इन फोटोज को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस हुए खुश
सनी देओल के जाट के इस पोस्टर पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है. बस 10 अप्रैल मिशन जाट. एक ने लिखा- जाट नहीं सुनामी है. एक ने लिखा- सुपर्ब, मजा ही आ गया. एक ने लिखा- जाट तबाही.

बता दें जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस एक्शन फिल्म को गोपीचंद मालीनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लोग और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. अब फिल्म के गाने रिलीज होने का इंतजार हो रहा है. वहीं सनी देओल ने अभी से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. गदर 2 के बाद सनी देओल एक बार फिर एक्शन करते नजर आएंगे.


    
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: