विज्ञापन

श्रीदेवी के साथ डांस करने के नाम पर ऐसे घबराए, टॉयलेट का बहाना बनाकर सेट से गायब हो गए थे सनी देओल

श्रीदेवी डांस के मामले में कितनी माहिर हैं ये तो आप सभी जानते ही हैं. एक बार ऐसा हुआ कि उनके साथ डांस के नाम पर सनी देओल को घबराहट हो गई थी.

श्रीदेवी के साथ डांस करने के नाम पर ऐसे घबराए, टॉयलेट का बहाना बनाकर सेट से गायब हो गए थे सनी देओल
सनी देओल को डांस से लग गया था डर?
नई दिल्ली:

90 के दशक के स्टार सनी देओल को आपने अक्सर कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते देखा होगा. कहीं हैंडपंप उखाड़ते, तो कहीं विलेन्स को अपने ढाई किलो के हाथ से मजा चखाते. साथ ही उनके गुस्से से भरे डाइलॉग्स ने फैंस के दिल में एक अलग ही जगह बना रखी है, लेकिन क्या आपने साल 1989 की फिल्म चालबाज के 'ना जाने कहां से आई है' गानें पर सनी देओल को थिरकता देखा है. देखा ही होगा आखिर ये गाना 90s में इतना फेमस जो था और आज भी इसकी गिनती क्लासिक नंबर्स में होती है. पर क्या आप जानते हैं जब एक्टर से इस गाने में डांस करने के लिए कहा गया था तो वो बहाना मारकर कुछ समय के लिए सेट से गायब हो गए थे.

हाल ही के इंटरव्यू में पंकज पराशर ने अपना फिल्मों का सफर शेयर करते हुए दर्शकों के साथ फिल्म चालबाज का एक किस्सा भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया,  "न जाने कहां से...गाने के लिए हमारे पास सिर्फ तीन दिन थे क्योंकि वहा स्ट्राइक होने की संभावना थी. गाने का स्टोरीबॉर्ड तैयार हो चुका था और जो श्रीदेवी को बहुत पसंद आया था. फिर निर्देशक ने बताया की पूरा सेट शूट के लिए रेडी था और सनी की बारी थी डांस करने की. तभी सनी बाथरूम जाने के लिए बोलकर वहां से चले गए थे, लेकिन वापिस नहीं लौटे और पूरा सेट उनके इंतजार में था. श्रीदेवी वहां खड़ी होकर पूछ रही थीं की "किधर है हीरो?". फिर आखिर कार दो घंटे बाद सनी वापिस आकर अपनी परफॉरमेंस देते हैं जिसपर पूरे क्रू ने उनके लिए तालियां भी बजाई थीं."

इसके अलावा फिल्म निर्देशक ने ये भी बताया की शूटिंग के वक्त श्रीदेवी को 101 बुखार था, फिर भी उन्होंने अपने हिस्से की परफॉरमेंस पूरी की. श्री देवी फाइनल रिजल्ट के लिए रोमांचित थीं और शूट के बाद उन्होंने मुझसे कहा भी था की 'आपने एक क्लासिक शूट किया है'. साथ ही जाने से पहले अपनी खुशी जाहिर करने के लिए श्रीदेवी ने सबको इनाम के तौर पर कैश भी दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com