विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2023

तस्वीर में पाउट बनाती ये क्यूट बच्ची हैं सुनील शेट्टी के दिल की धड़कन, क्या 'अन्ना' के फैंस बता पाएंगे इस एक्ट्रेस का नाम?

पाउट बनाती तस्वीर में ये क्यूट बच्ची सुनील शेट्टी के दिल की धड़कन हैं तो वहीं क्रिकेटर केएल राहुल की जान हैं.

तस्वीर में पाउट बनाती ये क्यूट बच्ची हैं सुनील शेट्टी के दिल की धड़कन, क्या 'अन्ना' के फैंस बता पाएंगे इस एक्ट्रेस का नाम?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर पुरानी फिल्मों के सेट से या स्टार्स के बचपन की तस्वीरें छाई रहती हैं. वहीं इन तस्वीरों के देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह कौनसा स्टार है. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. पाउट बनाती तस्वीर में ये क्यूट बच्ची सुनील शेट्टी के दिल की धड़कन हैं तो वहीं क्रिकेटर केएल राहुल की जान हैं. जी हां सही पहचाना यह एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हैं, जो बचपन में भी बेहद क्यूट थीं. 

तस्वीर में अथिया शेट्टी के नखरों पर दिल हारते पिता सुनील शेट्टी आज भी उतने हैंडसम हैं, जितने की तस्वीर में दिख रहे हैं. वहीं अथिया का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है. उनकी तस्वीरों पर जहां पिता प्यार लुटाते हैं तो वहीं पति केएल राहुल अपने अंदाज में उनकी तारीफ करते दिखते हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं. 

वहीं सुनील शेट्टी की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म हंटर रिलीज हुई है, जिसे फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. वहीं इस फिल्म में अन्ना को एक्शन करते देख फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Shetty, Sunil Shetty Daughter, Sunil Shetty News, Sunil Shetty Update, Athiya Shetty, Athiya Shetty News, Athiya Shetty Childhood Pics, Athiya Shetty Childhood Photo, सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी, केएल राहुल,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com