विज्ञापन

तृषा कृष्णन के शुगर बेबी के सामने फेल हुआ कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक, फैन्स बोले- क्या एक्ट्रेस है यार...

सोशल मीडिया पर तृषा कृष्णन के लुक ने मचाई सनसनी. वॉर-2 के कियारा आडवाणी के लुक को भूल तृषा की तारीफ में लगे इंटरनेट यूजर्स.

तृषा कृष्णन के शुगर बेबी के सामने फेल हुआ कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक, फैन्स बोले- क्या एक्ट्रेस है यार...
तृषा कृष्णन ने लगाई आग
Social Media
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर इस वक्त दो एक्ट्रेसेज की खूब चर्चा है. ये दो नाम हैं कियारा आडवाणी और तृषा कृष्णन. कियारा की आने वाली फिल्म वॉर-2 का टीजर हाल में रिलीज हुआ और इसमें एक्ट्रेस का बिकिनी लुक सेंसेशन बन गया. हालांकि इसके बाद इंटरनेट पर तृषा कृष्णन ने दस्तक दी और सारी लाइम लाइट लूट ली. तृषा की आने वाली फिल्म ठग लाइफ से उनका गाना 'शुगर बेबी' रिलीज हुआ. ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और अब हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है. कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि तृषा का लुक और अंदाज कियारा के बिकिनी लुक पर भारी पड़ गया.

शुगर बेबी गाना

यह गाना रिदम और एटिट्यूड का एक हाई-वोल्टेज कॉकटेल है और इसमें धमाकेदार बीट्स और जबरदस्त सिंगिंग की लेयर्स हैं. त्रिशा ने अपने मूव्स और अनफिल्टर्ड कॉन्फिडेंस से स्क्रीन पर चार चांद लगा दिए हैं और एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा में एक पावरहाउस क्यों हैं.

यह गाना फिल्म के वेडिंग एंथम 'जिंगुचा' के रिलीज के बाद आया है. यह गाना तमिल और हिंदी में रिलीज किया गया है. तमिल वर्जन में एलेक्जेंड्रा जॉय, शुबा और सरथ संतोष की आवाजें हैं, जबकि हिंदी वर्जन में निकिता गांधी, शुबा और शाश्वत सिंह एक साथ हैं जो पहले से ही आकर्षक ट्रैक में एक कॉस्मोपॉलिटन एनर्जी जोड़ते हैं.

कियारा का बिकिनी लुक

कियारा आडवाणी वॉर-2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं. उनके किरदार के बारे में तो अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन उनका बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर छा गया. टीजर में उनकी एक हल्की सी झलक दिखाई गई है जिसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com