विज्ञापन

Stree 2 Box Office Collection Day 17: स्त्री 2 के तीसरे वीकेंड पर भी नहीं कोई आसपास, बना लिया 17 दिनों में नया रिकॉर्ड

Stree 2 Box Office Collection Day 17: स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो चुके हैं और तीसरा वीकेंड चल रहा है, जिसके बाद कमाई भारत में 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड आंकड़ा 600 करोड़ पार हो चुका है.

Stree 2 Box Office Collection Day 17: स्त्री 2 के तीसरे वीकेंड पर भी नहीं कोई आसपास, बना लिया 17 दिनों में नया रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office Collection Day 17 स्त्री 2 का 17 दिनों में कलेक्शन
नई दिल्ली:

Stree 2 Box Office Collection Day 17: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. जबकि मौजूद फिल्मों में स्त्री 2 ने एक बार फिर दहाड़ लगाई है और बताया कि उनके आगे दूर दूर तक कलेक्शन के मामले में कोई नहीं है. दरअसल, शनिवार को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने 450 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है और 500 करोड़ की ओर आंकड़ा बढ़ रहा है. जबकि दुनियाभर में आंकड़ा 600 करोड़ पार हो चुका है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, स्त्री 2 ने तीसरे शनिवार यानी 17वें दिन 16 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसके बाद 17 दिन में इंडिया में कलेक्शन 457.55 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड यह कमाई 600 करोड़ पार हो चुकी है. जबकि 60 करोड़ के बजट में स्त्री 2 सनी देओल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने के लिए तैयार दिख रही है. 

दो हफ्ते यानी 16 दिन में कमाई देखें तो पहले हफ्ते में स्त्री 2 ने 291.65 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें पहले दिन पेड प्रीव्यू मिलाकर 64 करोड़ तक आंकड़ा पहुंचा था. दूसरे दिन 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़, छठे दिन 25.8 करोड़, सातवें दिन 19.5 करोड़ और आठवें दिन 16.8 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. 

दूसरे हफ्ते की शुरूआत यानी 9वें दिन 17.5 करोड़, 10वें दिन 33 करोड़, 11वें दिन 42.4 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 11.75 करोड़, 14वें दिन 9.75 करोड़, 15वें दिन 8.5 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की, जिसके बाद वीक 2 कलेक्शन 141.4 करोड़ रहा. इसके बाद 16वें दिन कलेक्शन 8.5 करोड़ रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com