विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

कोलकाता फिल्‍म फेस्टिवल में ममता बनर्जी से बोले अमिताभ बच्‍चन, 'मुझे यहां दोबारा मत बुलाइएगा क्‍योंकि...'

ममता बनर्जी ने कहा, 'पूरी दुनिया आज बंगाल आ रही है और हमें इस बात पर बहुत गर्व है. लेकिन मैं आज ही रात को लंदन जा रही हूं क्‍योंकि मुझे बहन निवेदिता के 150 जन्‍मोत्‍सव का हिस्‍सा बनने उनके घर जाना है.

कोलकाता फिल्‍म फेस्टिवल में ममता बनर्जी से बोले अमिताभ बच्‍चन, 'मुझे यहां दोबारा मत बुलाइएगा क्‍योंकि...'
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान और कमल हासन.
नई दिल्‍ली: शुक्रवार को कोलकाता में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल 9KIFF) की शुरुआत अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट, कमल हासन और काजोल के साथ की. इस अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में 65 देशों की 144 फिल्‍में दिखायी जाएंगी. अगले एक हफ्ते में यहां 12 अलग-अलग जगह पर यह फिल्‍में दिखायी जाएंगी, यानी कोलकाता के सिनेमाप्रेमियों के लिए इस बार क्रिस्‍मस काफी जल्‍दी आ गया है. इस मौके पर इस फेस्टिवल की शुरुआत के मौके पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'पूरी दुनिया आज बंगाल आ रही है और हमें इस बात पर बहुत गर्व है. लेकिन मैं आज ही रात को लंदन जा रही हूं क्‍योंकि मुझे बहन निवेदिता के 150 जन्‍मोत्‍सव का हिस्‍सा बनने उनके घर जाना है. इस प्रोग्राम को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है क्‍योंकि इससे पहले मैं अंडर 17 वर्ल्‍डकप में व्‍यस्‍त थी.'

यह भी पढ़ें: जब दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने से पीछे हट गए थे शाहरुख खान
 
इस मौके पर पहुंचे अमिताभ बच्‍चन ने अपनी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अमिताभ ने यहां कहा कि उन्‍हें अब इस फेस्टिवल में और न बुलाया जाए. आमिताभ चौथी बार इस फिल्‍मोत्‍सव के मुख्‍य अतिथि बन रहे थे. उन्‍होंने कहा कि दरअसल अब वह अपने भाषण में उनके पास बोलने के लिए कुछ नया नहीं है. इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन ने बंगाली सिनेमा के भारतीय सिनेमा के संगीत में दिए गए योगदान की भी बात की.
 
यह भी पढ़ें:  'ओम शांति ओम' के 10 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने बताई फिल्म साइन करने की असली वजह

काजोल ने यहां से अपनी एक सेल्‍फी अमिताभ बच्‍चन और कमल हासन के साथ शेयर की..
 
यह भी पढ़ें: सामने आया शाहरुख खान की नई फिल्म का First Look, बौना बन कैटरीना-अनुष्का के साथ फरमाएंगे इश्क

वहीं शाहरुख खान ने अपने भाषण की शुरुआत बंगाली भाषा से ही की और लोगों ने जमकर तालियां बजायीं. शाहरुख ने यह भी वादा किया कि अगली बार वह यहां धोती पहन कर आएंगे. कमल हासन ने यहां अपने राजनीतिक प्‍लान का कोई खुलासा न करते हुए बंगाली सिनेमा पर बात की तो वहीं महेश भट्ट ने यहां अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता पर अपनी बात रखी.

शाहरुख खान ने ममता बनर्जी के साथ यहां से अपनी एक फोटो शेयर की.
 
बता दें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल देश का दूसरा सबसे पुराना फिल्‍म फेस्टिवल है.

VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने की NDTV से खास बातचीत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com