श्रीदेवी में बड़ी अभिनेत्री होने का घमंड नहीं था: ऋषि कपूर
नई दिल्ली:
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इसी बीच ऋषि कपूर ने रविवार को मामले पर मीडिया की खबर लेते हुए उनपर गुस्सा निकाला था. वहीं, मंगलवार को श्रीदेवी से जुड़ी यादों को लेकर एनडीटीवी से बातचीत में ऋषि कपूर ने अभिनेत्री को जमीन से जुड़ी हुई बताया. ऋषि कपूर कहते हैं, "वो एक शानदार अभिनेत्री थीं. जमीन से जुड़ी इस अर्थ में कि उनमें बड़ी अभिनेत्री होने का घमंड नहीं था. उनके व्यक्तित्व से ऐसा लगता था कि वो बहुत घमंडी थीं, लेकिन ऐसा नहीं था. वो सिर्फ उनका मुखौटा था, क्योंकि वो लोगों से बात नहीं कर पाती थीं. वो अपने स्टाफ, क्रू-मेंबर से बहुत अच्छे से बात करती थीं, कोई नखरे नहीं दिखाती थीं."
श्रीदेवी के निधन की खबर मिलते ही ऋषि कपूर हुए आगबबूला, Twitter पर निकाला गुस्सा
साल 1989 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'चांदनी' में ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए ऋषि कपूर कहते हैं, "'चांदनी' की एक सीक्वेंस का श्रेय मैं श्रीदेवी को देता हूं. उन्होंने ही एक सीन को बदलकर उसे बेहतर कर दिया था. अगर आपको याद होगा 'चांदनी' में एक सीन है और निश्चित तौर पर ये सीन फिल्म में भी है, जिसमें मैं उन्हें एक आइसक्रीम खरीदकर देता हूं और अपने लिए भी लेता हूं. उन्होंने इस सीन में बदलाव किए. हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला है, कैमरा ऑन था और हमने सीन पूरा किया. उन्होंने कहा कि मुझे आइसक्रीम की एक बाइट दें और मैंने रैपर खोलकर उन्हें आइसक्रीम दी. इसके बाद मैंने उनसे आइसक्रीम मांगी तो उन्होंने ठेंगा दिखा दिया. श्रीदेवी ऐसी ही थीं, उनका ह्यूमर ऐसा ही था."
पत्नी के साथ मोहित मारवाह पहुंचे अनिल कपूर के घर, इन्हीं की शादी के लिए दुबई गई थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी की एक्टिंग के बारे में ऋषि कपूर को जो बात पसंद थी वो यह है कि वो हमेशा लीक से हटकर कुछ नया करना चाहती थीं. ऋषि बताते हैं, "हम हमेशा कुछ हटकर करने की कोशिश करते थे. ये उनके जाने की उम्र नहीं थी. हम सब उन्हें मिस करेंगे. हम उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए याद करेंगे. वो एक बेहतरीन अदाकारा थीं. मुझे नहीं लगता कि कोई महिला अदाकारा होगी, जो उनकी बराबरी कर पाएंगी. मुझे उम्मीद है भविष्य में कोई ऐसा हो, लेकिन अभी ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है जो उनकी एक्टिंग के करीब भी आ सके. पहले भी बड़ी अभिनेत्रियां रही हैं लेकिन मुझे संदेह है."
VIDEO: श्रीदेवी में बड़ी अभिनेत्री होने का घमंड नहीं था: ऋषि कपूर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
श्रीदेवी के निधन की खबर मिलते ही ऋषि कपूर हुए आगबबूला, Twitter पर निकाला गुस्सा
साल 1989 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'चांदनी' में ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए ऋषि कपूर कहते हैं, "'चांदनी' की एक सीक्वेंस का श्रेय मैं श्रीदेवी को देता हूं. उन्होंने ही एक सीन को बदलकर उसे बेहतर कर दिया था. अगर आपको याद होगा 'चांदनी' में एक सीन है और निश्चित तौर पर ये सीन फिल्म में भी है, जिसमें मैं उन्हें एक आइसक्रीम खरीदकर देता हूं और अपने लिए भी लेता हूं. उन्होंने इस सीन में बदलाव किए. हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला है, कैमरा ऑन था और हमने सीन पूरा किया. उन्होंने कहा कि मुझे आइसक्रीम की एक बाइट दें और मैंने रैपर खोलकर उन्हें आइसक्रीम दी. इसके बाद मैंने उनसे आइसक्रीम मांगी तो उन्होंने ठेंगा दिखा दिया. श्रीदेवी ऐसी ही थीं, उनका ह्यूमर ऐसा ही था."
पत्नी के साथ मोहित मारवाह पहुंचे अनिल कपूर के घर, इन्हीं की शादी के लिए दुबई गई थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी की एक्टिंग के बारे में ऋषि कपूर को जो बात पसंद थी वो यह है कि वो हमेशा लीक से हटकर कुछ नया करना चाहती थीं. ऋषि बताते हैं, "हम हमेशा कुछ हटकर करने की कोशिश करते थे. ये उनके जाने की उम्र नहीं थी. हम सब उन्हें मिस करेंगे. हम उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए याद करेंगे. वो एक बेहतरीन अदाकारा थीं. मुझे नहीं लगता कि कोई महिला अदाकारा होगी, जो उनकी बराबरी कर पाएंगी. मुझे उम्मीद है भविष्य में कोई ऐसा हो, लेकिन अभी ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है जो उनकी एक्टिंग के करीब भी आ सके. पहले भी बड़ी अभिनेत्रियां रही हैं लेकिन मुझे संदेह है."
श्रीदेवी के साथ 'नगीना' और 'चांदनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके ऋषि कपूर ने रविवार को ट्विटर पर मीडिया की खबर लेते हुए लिखा, "किस तरह श्रीदेवी अचानक से सिर्फ एक 'पार्थिव शरीर' में तब्दील होकर रह गई हैं? सभी टेलीविजन रिपोर्टिंग कर रहे हैं, "पार्थिव शरीर को रात को मुंबई लाया जाएगा?" क्या आपकी वैयक्तिकता एकदम से मर गई है और वे सिर्फ एक शरीर बनकर रह गई हैं."How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
VIDEO: श्रीदेवी में बड़ी अभिनेत्री होने का घमंड नहीं था: ऋषि कपूर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं