बॉलीवुड अकसर बिग बजट फिल्में इस उम्मीद के साथ लाता है कि वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कर सकेगा. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में रही हैं जिनका बजट विशाल था. जिनके कलाकार दिग्गज थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर पूरी तरह फेल हो गई. ऐसी ही फिल्मों में एक जिक्र अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' का आता है. फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 9 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बहुत ही बुरा हश्र हुआ और फिल्म पूरी तरह असफल रही.
'रूप की रानी चोरों का राजा' को अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का ऐलान 1987 में हुआ था. पहले फिल्म को शेखर कपूर को डायरेक्ट करना था, जिन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म बनाई थी. लेकिन उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. इस तरह फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी कॉमेडियन-एक्टर सतीश कौशिक ने संभाली. फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर के अलावा अनुपम खेर, जॉनी लीवर और जैकी श्रॉफ भी थे. फिल्म की कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी.
'रूप की रानी चोरों का राजा' को बनने में काफी समय लगा. डायरेक्टर भी बदले गए. फिल्म में चलती ट्रेन में डकैती के सीन को भी फिल्माया गया. जिस पर खूब पैसा खर्च हुआ था. लेकिन लचर कहानी की वजह से फिल्म दर्शकों के दिलों पर असर नहीं डाल सकी. इस तरह फिल्म बॉक्स पर मात्र तीन करोड़ रुपये कमाने में ही कामयाब हो सकी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई.
VIDEO: 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं