विज्ञापन

War 2 Trailer: थकान के शिकार स्पाई यूनिवर्स के जासूस, वीएफएक्स एक्शन के सहारे ऋतिक-एनटीआर की फिल्म

वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यशराज फिल्म्स को अब इस बात पर गौर करना चाहिए कि स्पाय यूनिवर्स के जासूस थकते हुए और सिर्फ वीएफएक्स के सहारे आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.

War 2 Trailer: थकान के शिकार स्पाई यूनिवर्स के जासूस, वीएफएक्स एक्शन के सहारे ऋतिक-एनटीआर की फिल्म
War 2 Trailer Hindi: जानें कैसा है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का ट्रेलर
नई दिल्ली:

War 2 Trailer: वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे देखते ही जेहन में सबसे पहली बात यह आती है कि अगर आपके पास कहानी नहीं है और कुछ नया दिखाने को नहीं तो उस फ्रेंचाइजी को मीठी यादों के साथ बंद ही कर देना चाहिए. वर्ना हाल टाइगर 3 जैसा हो सकता है. वैसे भी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में क्या दिखाना चाहता है, लगता है अब वह खुद ही इस पहेली में उलझता जा रहा है. वॉर 2 का ट्रेलर यही साबित करता है कि फिल्म कई मोर्चों पर भागते हुए कहीं नहीं पहुंच रही है और सिर्फ वीएफएक्स के जरिये एक्शन क्रिएट करके और सुपरस्टार्स के नाम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की एक कोशिश की जा रही है.

वॉर 2 ट्रेलर को देखकर ये भी लगता है कि हर फिल्म को पैन इंडिया बनाने की भी जरूरत नहीं है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर दिखाई जा रही है और दोनों ही इंडिया फर्स्ट की बात कह रहे हैं. अब दो एजेंट्स की लड़ाई की बात आ गई है. लेकिन ट्रेलर देखकर ना तो जोश पैदा होता है और ना ही एक्साइटमेंट. सिर्फ दिखता है तो वीएफएक्स से तैयार किया गया कभी खत्म नहीं होने वाला एक्शन. कहानी पर रिपीटिशन और थकान साफ नजर आने लगी है. 

वॉर 2 ट्रेलर

वॉर 2 ट्रेलर में मेकर्स का फुल फोकस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को इंट्रोड्यूस करवाने पर रहा है. कोशिश अच्छी है, लेकिन कनेक्शन मिसिंग है. फिल्म के कई एक्शन सीन दूसरी फिल्मों जैसे भी लगते हैं. यशराज स्पाय यूनिवर्स की एक बात जो देखने को मिल रही है वो यह कि अब ज्यादा भरोसा वीएफएक्स पर है. फिर फिल्म के डायलॉग भी जेहन में बैठते नहीं हैं. वनलाइनर भी कोई इम्प्रेसिव नहीं हैं. कुल मिलाकर ये ट्रेलर एवरेज ही लगता है. 

वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. अयान ने इससे रहले 2022 में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन बनाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई रंग नहीं जमा पाई थी. लेकिन पार्ट 2 का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. फिल्म को रिलीज होने में अभी लगभग 20 दिन बचे हैं, बाकी फिल्म का भविष्य तो जनता ही तय करेगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com