
106 साल की वृद्ध महिला से मिले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू
नई दिल्ली:
रेलांगी सत्यवती (Relangi Satyavathi) उन लाखों प्रशंसकों में से एक है जो महेश बाबू से बहुत प्यार करती हैं. यह महिला एक अनोखी प्रशंसक इसलिए हैं क्योंकि वह 106 वर्ष की है और इस उम्र में भी बुजुर्ग महिला ने सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से मिलने का लक्ष्य बनाया. अपने स्नेह के साथ, सत्यवती ने 'महार्षि' स्टार को अपने साथ हुई मुलाकात पर पोस्ट लिखने के लिए मजबूर कर दिया. अपनी सबसे उम्रदराज प्रशंसक के साथ तस्वीर साझा करते हुए महेश ने लिखा, "उम्र को नजरअंदाज करते हुए इस तरह का प्यार देखना अद्भुत होता है. मेरी पीढ़ी के अलावा, अन्य पीढ़ी से इस तरह का प्यार और स्नेह प्राप्त कर के अच्छा महसूस कर रहा हूं.''
ऋतिक रोशन ने कर ही दिया खुलासा, एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए कह डाली ये बात
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन, रेस्टोरेंट में गाकर शुरू किया था करियर
बता दें, महेश बाबू (Mahesh Babu) की नई फिल्म 'महर्षि (Maharishi)' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. महर्षि में एलरी नरेश और पूजा हेगड़े अहम किरदार में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नारायण नडेला की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म में उनकी सफलता की ओर बढ़ती की यात्रा को दिखाया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ऋतिक रोशन ने कर ही दिया खुलासा, एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए कह डाली ये बात

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने आगे लिखा, ''मेरे प्रशंसकों के प्यार ने मुझे हमेशा अभिभूत किया है, लेकिन विशेषतौर पर राजमंडरी से मुझे आशीर्वाद देने के लिए आई 106 वर्षीय रेलांगी सत्यवती ने मेरा दिल छू लिया है. खुशी है कि मैं उन्हें खुश कर सका लेकिन ईमानदारी से बताऊं तो, मैं उनसे ज्यादा खुश हूं. भगवान उन पर कृपा करें. इस तरह का प्यार पाकर खुशी, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं." बच्चों से लेकर सत्यवती तक, वाकई में हर उम्र वर्ग के लोग महेश के प्रशंसकों की सूची में शामिल हैं.

बता दें, महेश बाबू (Mahesh Babu) की नई फिल्म 'महर्षि (Maharishi)' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. महर्षि में एलरी नरेश और पूजा हेगड़े अहम किरदार में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नारायण नडेला की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म में उनकी सफलता की ओर बढ़ती की यात्रा को दिखाया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं