
Sooryavanshi Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार का जलवा बरकरार
Sooryavanshi Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से रंग जमाना शुरू कर दिया है. फिल्म की रिलीज को भले ही 24 दिन बीत गए हों, लेकिन इसकी कमाई में कोई फर्क नहीं आया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने बीते शनिवार को 1.43 करोड़ की कमाई की थी. इस लिहाज से फिल्म ने रविवार को भी डेढ़ करोड़ तक बिजनेस किया होगा. वीकेंड आते ही अक्षय की फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.
यह भी पढ़ें
1600 रुपए के तौलिए के लिए मम्मी से लड़ गई थीं सारा अली खान, कपिल शर्मा के शो में विक्की कौशल ने खोल दिया राज
ऋतिक रोशन के साथ खड़े इस लड़के के आज हर ओर हो रहे चर्चे, मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन से की है शादी- पहचाना क्या
लो जी हो गया कंफर्म ! रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में आ गया एक और एक्टर, कैटरीना कैफ से है ताल्लुक, जान लें नाम
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) ने 24वें दिन यानी रविवार को डेढ़ करोड़ की कमााई की होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म ने अब तक 188 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर 'सूर्यवंशी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.'सूर्यवंशी' देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड इसे 5200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
#Sooryavanshi is back in the running, the shot at ₹ 200 cr *cannot* be ruled out… Biz doubles on [fourth] Sat, despite reduced showcasing… Expect further growth on [fourth] Sun… [Week 4] Fri 71 lacs, Sat 1.43 cr. Total: ₹ 187.07 cr. #India biz. pic.twitter.com/3fjnkqeXrV
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2021
'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की कहानी अक्षय कुमार यानी डीसीपी वीर सूर्यवंशी की है, जो अपनी धुन का पक्का है और वह आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इसी जंग के दौरान उसे एक बड़ी साजिश का पता चलता है और वह देश और मुंबई को बचाने के लिए निकल पड़ता है. उसके इस काम में साथ देते हैं सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह. इस तरह फिल्म में एक्शन, ड्रामा और उड़ती हुई गाड़ियों के साथ हेलीकॉप्टर पर भी एक्शन सीन नजर आते हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म की खासियत होती है ढेर सारे कैरेक्टर और वह सूर्यवंशी में भी हैं.
Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie