विज्ञापन

अब पहले जैसे प्रेम नहीं बन पाएंगे सलमान खान, भाईजान की उम्र का जिक्र करते हुए फिल्म मेकर ने कह दी बड़ी बात

सलमान खान को फैन्स हर किरदार में देखना पसंद करते हैं लेकिन सूरज बड़जात्या की फिल्म में भाई का जादू अलग ही होता है. बड़जात्या ने अब इसे लेकर एक बड़ी स्टेटमेंट दी है.

अब पहले जैसे प्रेम नहीं बन पाएंगे सलमान खान, भाईजान की उम्र का जिक्र करते हुए फिल्म मेकर ने कह दी बड़ी बात
सलमान खान और सूरज बड़जात्या का रीयूनियन
नई दिल्ली:

एक तरफ सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की तैयारियों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान एक अलग ही लेवल का एक्शन और धमाल लेकर आने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ एक फिल्म मेकर हैं जो उनके साथ काम तो करना चाहते हैं लेकिन भाईजान की उम्र की वजह से वो अभी तक कोई कहानी और बैग्राउंड सेट नहीं कर पा रहे हैं. ये वही फिल्म मेकर हैं जिन्होंने भाई को मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी क्लासिक हिट फैमिली ड्रामा फिल्में दीं. हम बात कर रहे हैं सूरज बड़जात्या की जिसने कई बार पूछा जाता है कि सलमान भाई के साथ रीयूनियन कब होगा?

हाल में जब सूरज बड़जात्या से एक बार फिर वही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, तैयारी चल रही है लेकिन टाइम लगेगा. हम सब जानते हैं कि एक उम्र होती है और सलमान खान को मेरी टाइप की फिल्मों में दोबारा सेट करने के लिए थोड़ा टाइम लगेगा क्योंकि अब हम वो नहीं करा सकते जो पहले करवाया है. सूरज बड़जात्या के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि कुछ ना कुछ तो है जो फिलहाल पाइपलाइन में है. शायद प्रेम रतन धन पायो जैसा कुछ दोबारा तैयार करने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो सलमान भाई के फैन्स के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं. सलमान को बड़जात्या की फिल्मों से अलग ही प्यार और फैनबेस मिला है. एक्शन की बात करें तो सलमान इस ईद पर जो फिल्म ला रहे हैं एक्शन अवतार तो उसमें देखने को मिल ही जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com