बॉक्स ऑफिस पर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की अच्छी कमाई जारी
नई दिल्ली:
'सोनू के टीटू की स्वीटी' का बॉक्स ऑफिस पर सुहाना सफर जारी है. 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली इस कॉमेडी फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी, और इसे अभी तक बनाए रखा है. युवाओं के बीच फिल्म को लेकर क्रेज है, और वे इसे जमकर देख भी रही हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि फिल्म ने 12 दिन में 70.67 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने इस मंगलवार को 2.62 करोड़ रु. की कमाई की है, इस तरह से फिल्म को अच्छा बिजनेस मिल रहा है.
26 सेकंड के वीडियो से सनसनी बनीं Priya Prakash Varrier, एक फोटो के लेती हैं इतने लाख रु.
बता दें कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत.
Movie Review: नई पैकिंग में पुराना फार्मूला है 'सोनू के टीटू की स्वीटी'
Silk Smitha की छोटी बहन बनकर किया डेब्यू, अब पड़ी बॉलीवुड की नजर; जानें 5 दिलचस्प बातें
कॉमेडी के छौंक और लव रंजन के पुराने पुराना स्टाइल और हनी सिंह के सॉन्ग्स की वजह से फिल्म से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी. ऐसा हुआ भी. फिल्म युवा तेवरों से लबरेज थी, लेकिन महिलाओं को गलत ढंग से पेश करने को लेकर इसकी काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन दर्शकों को कॉमेडी का टच अच्छा लगा और, मैन वर्सेज विमेन का फंडा उन्हें जम गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
#SonuKeTituKiSweety is UNSHAKEABLE... Will be close to ₹ 75 cr by the end of Week 2... [Week 2] Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr, Sun 7.02 cr, Mon 2.71 cr, Tue 2.62 cr. Total: ₹ 70.67 cr. India biz... SUPER-HIT... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2018
26 सेकंड के वीडियो से सनसनी बनीं Priya Prakash Varrier, एक फोटो के लेती हैं इतने लाख रु.
बता दें कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत.
Movie Review: नई पैकिंग में पुराना फार्मूला है 'सोनू के टीटू की स्वीटी'
Silk Smitha की छोटी बहन बनकर किया डेब्यू, अब पड़ी बॉलीवुड की नजर; जानें 5 दिलचस्प बातें
कॉमेडी के छौंक और लव रंजन के पुराने पुराना स्टाइल और हनी सिंह के सॉन्ग्स की वजह से फिल्म से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी. ऐसा हुआ भी. फिल्म युवा तेवरों से लबरेज थी, लेकिन महिलाओं को गलत ढंग से पेश करने को लेकर इसकी काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन दर्शकों को कॉमेडी का टच अच्छा लगा और, मैन वर्सेज विमेन का फंडा उन्हें जम गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं