बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जानी जाती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस देश की त्रासदी यह नहीं है कि यहां संसाधन नहीं है. बल्कि ये है कि हम लोगों के रूप में खुद पर काबू नहीं कर सकते और राजनीति के बिना काम बस काम करने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं. सोनी राजदान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अगर हमने अभी नहीं सीखा तो मुझे आगे कोई आशा नहीं दिखाई देती है.
Seriously... the tragedy of this country is not that there are no resources. It's that we as people cannot get over ourselves and get down to just doing a job without politics. If we haven't learned by now then I can't see any hope on the horizon. #tragedy
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) May 20, 2020
सोनी राजदान (Soni Razdan) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर उनके इस ट्वीट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "गंभीर रूप से... इस देश की त्रासदी यह नहीं है कि यहां संसाधन नहीं है. यह है कि हम लोगों के तौर पर खुद पर काबू नहीं कर सकते और राजनीति के बिना किसी काम को करने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं. अगर हमने अभी कुछ नहीं सीखा तो मुझे आगे आशा की कोई किरण नजर नहीं आती है." सोनी राजदान के ट्वीट को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने देश की तात्कालिक स्थिति को लेकर यह ट्वीट किया है.
Prayers for those in Kolkata and Odisha ... I hear that it's terrible there.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) May 20, 2020
इसके अलावा एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कोलकाता और उड़ीशा जैसे राज्यों में चक्रवर्ती तूफान के कारण हुई तबाही को लेकर भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के जरिए उड़ीशा और कोलकाता के लिए दुआएं कीं. एक्ट्रेस ने लिखा, "कोलकाता और उड़ीशा के लिए दुआएं. मैंने सुना है कि यह बहुत ही खतरनाक था." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोनी राजदान ने समसामयिक मुद्दों पर अपने बेबाकी से विचार साझा किये हों. बीते दिन एक्ट्रेस ने जुहू में सीआरपीएफ द्वारा लोगों की कार जब्त करने पर भी सवाल उठाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं