बॉलीवुड के मशहूर निर्माता महेश भट्ट और सोनी राजदान की शादी को 36 साल हो गए हैं. दो सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 20 अप्रैल 1986 को शादी कर ली थी. हाल ही में दोनों के जीवन में एक बेहद खुशी का पल आया जब उनकी बेटी आलिया भट्ट की शादी एक्टर रणबीर कपूर से हुई. आज शादी की सालगिरह पर सोनी राजदान ने पति महेश भट्ट के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो पुराने दिनों की याद ताजा कर रही है. फैंस को ये अनसीन तस्वीर बेहद पसंद आ रही है.
थ्रोबैक तस्वीर में दिखे महेश भट्ट और सोनी राजदान
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने पति महेश भट्ट को शादी की सालगिरह की बधाई दी है. तस्वीर काफी पुरानी है, सोनी राजदान इस तस्वीर में नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं महेश भट्ट ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है, दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सोनी, महेश के काम में कुछ कहने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. बता दें कि सोनी राजदान, महेश भट्ट की दूसरी पत्नी है, दोनों की दो बेटियां हैं शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट. काफी मुश्किलों को झेलते हुए महेश ने सोनी राजदान से शादी की थी उन्हें पहली पत्नी और बच्चों का विरोध झेलना पड़ा था.
शादी के बाद ऐसे थे हालात
महेश भट्ट और सोनी राजदान दो सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे फिर साल 1986 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद शुरुआती दौर में दोनों खुश नहीं रह पाए. 1998 में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने बताया था कि उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट ने सोनी राजदान को घर से निकालने के लिए बच्चों को उनसे दूर करना शुरू कर दिया. इस दौरान महेश और सोनी काफी परेशान रहने लगे, हालांकि धीरे-धीरे सब ठीक होने लगा. सोनी राजदान से पहले महेश भट्ट का परवीन बॉबी से भी अफेयर की चर्चा रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं