विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

कोरियन इंडस्ट्री की ये हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस, करोड़ों में लेती हैं एक एपिसोड की फीस, ऐसी है शानौ शौकत से भरी जिंदगी

फैंस ये जानने में भी दिलचस्पी ले रहे हैं के सेलिब्रेटीज यानी कि साउथ कोरिया के सेलिब्रेटीज कितनी फीस लेते हैं. तो, आज आपको बताते हैं कि सबसे महंगी कोरियन एक्ट्रेस कौन सी है जो एक एक एपिसोड के लिए भारी भरकम फीस लेती हैं.

कोरियन इंडस्ट्री की ये हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस, करोड़ों में लेती हैं एक एपिसोड की फीस, ऐसी है शानौ शौकत से भरी जिंदगी
ये हैं सबसे महंगी साउथ कोरियन एक्ट्रेस, इतनी है नेटवर्थ
नई दिल्ली:

साउथ कोरिया में बनने वाली फिल्में और शोज दुनियाभर में अब पसंद किए जा रहे हैं. खासतौर से पेंडेमिक के दौरान और उसके बाद के ड्रामा, के पॉप और के मूवीज ने दुनियाभर के लोगों को दीवाना बना दिया है. कोरियन शो बिज के दुनियाभर में मशहूर होने के बाद फैंस ये जानने में भी दिलचस्पी ले रहे हैं के सेलिब्रिटीज यानी कि साउथ कोरिया के सेलिब्रेटीज कितनी फीस लेते हैं. तो, आज आपको बताते हैं कि सबसे महंगी कोरियन एक्ट्रेस कौन सी है जो एक एक एपिसोड के लिए भारी भरकम फीस लेती हैं.

ये हैं सबसे महंगी साउथ कोरियन एक्ट्रेस

हाईएस्ट पेड साउथ कोरियन एक्ट्रेस का खिताब दर्ज है सांग हाई क्यो के नाम. 41 साल की ये एक्ट्रेस साउथ कोरिया की पॉपुलर स्टार हैं. New Strait  Times के मुताबिक वो एक एक एपिसोड की फीस 200 मिलियन साउथ कोरियन वॉन लेती हैं, जो इंडियन करेंसी के अनुसार 1.2 करोड़ रु. होती हैं. हाल ही में सांग हाई क्यो द ग्लोरी नाम की साइक्लोजिकल थ्रिलर में दिखीं थीं, जो नेटफ्लिक्स पर आई थी. कुछ ही समय पहले उन्होंने दूसरे ब्लू ड्रेगन सीरीज अवॉर्ड में Moon Dong Eun का किरदार निभाने के लिए Daesang Award जीता है.

इतनी है नेट वर्थ

सेलिब्रिटी नेटवर्थ के अनुसार सांग हाई क्यो की नेटवर्थ इंडियन करेंसी में 166 करोड़ रु. है. अपने  करियर के शानदार दो  दशक में सांग हाई क्यो ने कई फिल्मों और शोज में काम किया है. इसके अलावा वो हाई एंड फैशन ब्रांड्स और ज्वैलरी ब्रांड्स का जाना माना चेहरा भी हैं. सांग हाई क्यो पहली कोरियन हैं जो FENDI की ब्रांड एंबेसेडर बनीं. वो फ्रेंच लग्जरी ब्रांड Chaumet का भी चेहरा हैं. वो दुनियाभर में मशहूर हुए शोज डिसेंडेंट्स ऑफ द सन, एनकाउंटर, ऑटम इन माय हार्ट और फुल हाउस में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. साल 2017 में उन्होंने Song Joong Ki से शादी की. लेकिन ये शादी दो ही साल चल सकी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: