प्रेग्नेंसी पीरियड में सोनम कपूर आहूजा का चार्म कुछ अलग ही नजर आ रहा है. अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी सोनम कपूर ने बिलकुल अलग अंदाज में शेयर की थी. उसके बाद कुछ ऐसे फोटोशूट करवाए जिसमें उनका रॉयल लुक नजर आया. जिसमें बेहद खूबसूरती से अपनी प्रेग्नेंसी को फ्लॉन्ट किया था और अब वो अपनी बहन के साथ इस खास वक्त को इंजॉय करती नजर आ रही हैं. हाल ही में सोनम कपूर अपनी बहन के साथ लंदन की गलियों में शॉपिंग पर निकली हैं. हालांकि कुछ को सोनम कपूर का स्टाइल बहुत पसंद आया है. जबकि कुछ फैन्स को उनका ये स्टाइल बिल्कुल नहीं भाया है.
ऐसा था सोनम कपूर का लुक
सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर लंदन में जमकर शॉपिंग करते नजर आए. इस दौरान दोनों बहनों का स्टाइल एक दूसरे से एकदम जुदा नजर आया. रिया कपूर बेहद ढीले ढाले सूट पेंट में नजर आईं. जबकि प्रेगनेंट सोनम एक बार फिर स्टाइलिश अवतार में दिखीं. सोनम कपूर ने अपनी बहन के साथ आउटिंग के लिए ट्यूब टॉप चुना. मैचिंग ट्राउजर और ओवरकोट भी कैरी किया. इस आउटफिट में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दोनों बहनों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने इस वक्त को भरपूर इंजॉय कर रही हैं.
फैन्स का रिएक्शन
सोनम कपूर के इस स्टाइल पर फैन्स का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कुछ फैन्स को उनका ये स्टाइल पसंद आ रहा है. जबकि कुछ फैन्स उन्हें पॉप स्टार रिहाना की कॉपी बता रहे हैं. कुछ फैन्स ने इस तरह अपने बेबी बंप को दिखाकर शॉपिग करना ठीक नहीं माना है. वहीं कुछ लोग सोनम को अब घर पर रहने और योग करने की सलाह दे रहे हैं.
VIDEO: सोशल मीडिया में मशहूर होने का खेल एस्केप लाइव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं