विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना 7 साल पुराना घर, जानकर रह जाएंगे हैरान

सोनम कपूर के मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट को बचने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इसे काफी महंगी कीमत पर बेचा गया है.

सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना 7 साल पुराना घर, जानकर रह जाएंगे हैरान
सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना मुंबई का घर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ अकसर सुर्खियों में रहती है. वह किस तरह की लाइफ जीते हैं और कहां रहते फैन्स के बीच इसको जानने का बहुत क्रेज रहता है. अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपना मुंबई में स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बताया जा रहा है कि सोनम कपूर ने साल 2015 में 31.48 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा था, जिसके 7 साल बाद अब उन्होंने ये घर बेच दिया है. इसके चलते एक्ट्रेस सोनम कपूर सुर्खियों में आ गई हैं.

सोनम ने बेची करोड़ों की प्रॉपर्टी

खबरों की मानें तो, सोनम ने मुंबई के बांद्रा में स्थित सिग्नेचर आइलैंड में तीसरी मंजिल का  लक्जरी अपार्टमेंट लगभग 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है. मनीकंट्रोल डॉट कॉम ने रियल एस्टेट सलाहकार फर्म इंडैक्सटैप डॉट कॉम के हवाले से बताया है कि सोनम का यह अपार्टमेंट 5,533 वर्ग फुट में बना हुआ है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास का यह अपार्टमेंट चार कार पार्किंग स्लॉट के साथ आता है. वहीं अपार्टमेंट की लेन-देन के लिए 1.95 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया था, जो दस्तावेज 29 दिसंबर, 2022 को पंजीकृत किए गए थे.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनम कपूर इन दिनों फिल्मी दुनिया से हटकर फैमिली के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति आनंद आहूजा और बेटे की साथ में फोटो शेयर की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com