सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, साथ ही हिट फिल्में भी दी हैं. सोनाली बेंद्रे अपने करियर में दिलजले, भाई, हम साथ साथ हैं और सरफरोश सहित कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. सोनाली बेंद्रे ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो हर कोई उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती का भी दीवाना हो गया था. अब सोनाली बेंद्रे की गुजरे जमाने की 10 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
यहां देखें सोनाली बेंद्रे की 10 खूबसूरत तस्वीरें:-
Sonali Bendre
byu/The_dude1951 inClassicDesiCelebs
इन सभी तस्वीरों में सोनाली बेंद्रे का इंडियन और वेस्टर्न दोनों अंदाज देखने को मिल रहा है. कई तस्वीरों में उनका खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है. आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म आज से की थी. इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा, शिल्पा शेट्टी, कादर खान और शक्ति कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. खास बात यह है कि सोनाली बेंद्रे ने जिस वजह फिल्म आग में काम किया उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं. इसके बाद उन्होंने रक्षक, अपने दम पर, सबूत, दिलजले, इंग्लिश बाबू देसी मैम सहित कई फिल्मों में देखा गया था.
हालांकि सोनाली बेंद्रे अब लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि इस साल वह वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज के दूसरे सीजन में नजर आई थीं. उनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. बड़े पर्दे पर सोनाली बेंद्रे की आखिरी फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा थी. यह फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे ने कैमियो रोल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं