विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

सोनाक्षी सिन्हा से करीना कपूर तक, जब OTT पर चमके सिल्वरस्क्रीन के सितारे तो अपराध की दुनिया में मच गई हलचल

OTT Debut of Bollywood actors in 2023: अब वो दिन लद गए जब बॉलीवुड सुपरस्टार्स को ओटीटी पर दिखने से परहेज हुआ करता था. साल 2023 इस बात का गवाह है कि दिग्गज सितारों मे ओटीटी पर खूब नाम कमाया है.

सोनाक्षी सिन्हा से करीना कपूर तक, जब OTT पर चमके सिल्वरस्क्रीन के सितारे तो अपराध की दुनिया में मच गई हलचल
OTT Debut of Bollywood actors in 2023: ओटीटी पर 2023 में इन बॉलीवुड सितारों ने दी दस्तक
नई दिल्ली:

OTT Debut of Bollywood actors in 2023: कभी सिल्वरस्क्रीन पर चमकने वाले सितारे अब ओटीटी की रौनक बनने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. फिर चाहे वो सुपरस्टार हो या फिर बॉलीवुड कैरेक्टर एक्टर. साल 2023 में भी बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने सिनेमा से लेकर ओटीटी तक की राह तय की. इस साल कई बॉलीवुड सितारों ने ओटीटी पर डब्यू किया और जमकर धमाल मचाया. इनकी एक्टिंग, फिल्म और वेब सीरीज ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस लिस्ट में शाहिद कपूर से लेकर करीना कपूर खान और अनिल कपूर का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं 2023 में OTT डेब्यू करने वाले स्टार्स के बारें में...

सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' (Sonakshi Sinha, Dahaad)

इस साल ओटीटी डेब्यू करने वाले सितारों में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी है. 'दहाड़' में महिला पुलिसकर्मी अंजली भाटी का किरदार निभाकर उन्होंने हर किसी का ध्यान तरफ खींचा. इस सीरीज में सोनाक्षी की कमाल की एक्टिंग देखने को मिली.

शाहिद कपूर की 'फर्जी' (Shahid Kapoor, Farzi)

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर को सनी के तौर पर काफी पहचान मिली. एक जालसाज का रोल निभाकर शाहिद कपूर यहां भी हिट हुए. शाहिद के करियर की ये काफी शानदार एक्टिंग रही है. इसे खूब तारीफें मिली हैं.

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' (The Night manager)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' से बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. दोनों की एक्टिंग खूब पसंद की गई. अनिल कपूर की एक्टिंग का वो फेस जो अभी तक सामने नहीं आया था. वहीं, आदित्य को नेवी ऑफिसर के रोल में जासूसी करते देख दर्शकों ने काफी तारीफें दीं. 

करीना कपूर खान की 'जाने जान' (Kareena Kapoor Khan, Jaane Jaan)

करीना कपूर खान ने भी इस साल ओटीटी पर डेब्यू किया. उनके ओटीटी करियर की पहली फिल्म 'जाने जान' रहीं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना एक सिंगल मॉम का किरदार निभाती हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई है.

मनीष पॉल की 'रफूचक्कर' (Maniesh Paul, Rafuchakkar)

टैलेंटेड एक्टर मनीष पॉल भी 2023 में ओटीटी डेब्यू किया. 'रफूचक्कर' में अलग-अलग रोल निभाकर उन्होंने अपने फैन फॉलोइंग की संख्या को बढ़ा लिया. उनकी एक्टिंग ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी जमकर तारीफ हुईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com