सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के मौजूदा 'हिट' कपल हैं. नए नए शादीशुदा हुए इस कपल ने अपने प्यार, ट्रिप्स, कई हनीमून और बहुत कुछ के साथ शहर में धूम मचाई हुई है. असल में वे इंटरनेट पर रिश्तों का ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं. इस सारी चर्चा के बीच कपल ने बताया कि उन्हें क्या एक साथ रखता है. उन दोनों ने एक दूसरे में क्या पाया है. ब्राइड्स टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा किया कि जहीर इकबाल की तरफ उन्हें अट्रैक्ट करने वाले गुण बिल्कुल वही थे जो धरती पर इंसानों के इस समुद्र में एक पार्टनर की तलाश करते समय उनकी चेकलिस्ट में थे.
हीरमंडी एक्ट्रेस ने कहा, "वह बहुत उदार और रिस्पेक्टफुल हैं. वे गुण जो मैं अपने पार्टनर में चाहती थी. आज की दुनिया में किसी ऐसे इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर और साफ तौर से बता सके." यह सोनाक्षी के रिश्ते के एक विजन पर रोशनी डालता है. वह एक साथी से जो चाहती थी वह मटीरियलिस्टिक प्रॉपर्टी से परे एक अच्छी परवरिश में छिपा था. एक पुरुष के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का श्रेय माताओं और बहनों जैसी मजबूत महिलाओं को भी दिया जा सकता है, जो लड़कों को बस चीजों को महसूस करने, स्वीकार करने, और गले लगाने के लिए सामान्य बनाती हैं.
दूसरी तरफ जहीर इकबाल ने सोनाक्षी और उनके रिश्ते के पीछे के रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि इसका क्रेडिट दोनों को ही दिया जा सकता है. जहीर ने इस मामले पर कहा, "हमारा रिश्ता उस दिन से ही साफ था जब हम मिले थे. यह ट्रिप्स के लिए हमारा प्यार था, किसी भी चीज से ज़्यादा और हम दोनों असल में सरल लोग हैं. वेल सेटल्ड बैग्राउंड से आने के बावजूद हम एक ही चीज पर यकीन करते हैं कि जिंदगी में बस एक चीज मायने रखती है और वो है खुशी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं