विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2023

लता मंगेश्कर के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स पर गोल्ड का चढा ऐसा शौक की फैंस आज भी बुलाते हैं 'गोल्ड मैन'

Bappi Lahiri Birthday: इंडियन सिनेमा में डिस्को म्यूजिक लाने वाले बप्पी लहरी अगर जिंदा रहते तो 27 नवंबर को अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते. इस मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी लेकर आए हैं.

लता मंगेश्कर के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स पर गोल्ड का चढा ऐसा शौक की फैंस आज भी बुलाते हैं 'गोल्ड मैन'
लता मंगेशकर के साथ दिख रहे शख्स को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

Bappi Lahiri Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर बप्पी लहरी के गाने आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देते हैं. रॉक, पॉप से लेकर रोमांटिक और मैलोडी गानों का उनका जोड़ नहीं.  बप्‍पी दा के नाम से मशहूर इस संगीतकार को उनके लुक्‍स के लिए भी लोगों ने खूब सराहा. उन्‍हें सोना पहनने का शौक था और वे हाथ और गले तक कर सोने की हैवी ज्वेलरी पहनते थे.सोने को लेकर उनकी दीवानगी के पीछे भी कई कहानियां हैं.

एल्विस प्रेस्ली से थे इंस्पायर

अपने जमाने के मशहूर हॉलीवुड पॉप सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एल्‍विस प्रेस्‍ली के बप्पी दा बहुत बड़े फैन थे. यह बात उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू में बताई थी. उनके संगीत और लुक्‍स पर भी एल्विस का प्रभाव देखने को मिलता है. एक बार उन्‍होंने बताया कि था कि जब वह एल्विस प्रेस्ली से मिले थे तो उनके गले में सोने की चेन देखकर उन्‍होंने भी सोने की चेन पहनने का मन बना लिया था.

संगीत से था गहरा नाता

बप्पी दा मात्र 17 साल की उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रख चुके थे और उनकी धुनों से लोगों के कदम थिरकने लगे थे.  दरअसल, बप्पी लहरी का संगीत से गहरा रिश्‍ता था. उनके घर में संगीत का माहौल था और उन्होंने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही ली. उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाला और कोई नहीं, बल्कि खुद मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन थे.

शानदार रहा संगीत का सफर  

बप्पी दा ने  'डिस्को डांसर, 'शराबी, 'डांस-डांस', 'घायल' और 'थानेदार' जैसी फिल्‍मों में एक के बाद एक शानदार गाने रचकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी . इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी लगातार उनके कदम चूमती गई.  15 फरवरी 2022 को 69 साल की उम्र में बप्‍पी दा दुनिया छोड़कर चल दिए. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में चल रहा था.  उनकी मौत ने उनके चाहने वालों को हिलाकर रख दिया था. हालांकि उनका संगीत हमेशा उन्‍हें लोगों की यादों में हमेशा जिंदा रखेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com