
बहन इनाया के साथ तैमूर अली खान की यह तस्वीर वायरल हुई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तैमूर और इनाया के लिए फिक्रमंद सोहा अली खान
"फोटो अपलोड करने पर हर किसी ने चेतावनी दी कि नजर लग सकती है"
उनकी फोटो लें, कृपया फ्लैश का उपयोग न करें: सोहा की मीडिया से अपील
पापा सैफ की फोटो को कुछ यूं मासूमियत से निहार रहे क्यूट तैमूर, फोटो वायरल
सोहा कहती हैं, "मैं उन्हें मिल रही प्रसिद्धि को समझ नहीं पा रही क्योंकि वे बहुत छोटे हैं. इनाया मेरी बेटी है इसलिए वह मुझे बहुत प्यारी लगती है. हमें उसकी चिंता होती है क्योंकि मैंने जब सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो अपलोड की तो हर किसी ने मुझे चेतावनी दी कि उसे किसी की नजर लग सकती है. लेकिन वह बहुत प्यारी लग रही थी इसलिए मैंने वह फोटो शेयर की. लेकिन इसके बाद मैंने उसे बुरी नजर से बचाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए माथे पर काजल लगाया."
तैमूर, आदिरा से अबराम खान तक, करण जौहर के Twins की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये Star Kids
VIDEO: क्यूट 'तैमूर' ने की शैतानी तो.. मम्मी करीना हुईं परेशान, हैंडल करना हुआ मुश्किल
बच्चों से जुड़ी चिंता व्यक्त करते हुए सोहा कहती हैं, "वे बहुत छोटे और मासूम हैं और मुझे ये बुरा लगता है कि तैमूर जहां जाता है मीडिया उसके पीछे पहुंच जाती है. मेरा एक निवेदन है कि जब आप उसकी फोटो लें कृपया फ्लैश का उपयोग न करें." अभिनेत्री ने भारतीय क्राफ्ट और डिजायन केंद्र प्रदर्शनी में शिरकत करने के दौरान ये बातें कहीं.
VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट : IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं