विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

बेटी की तस्वीर वायरल होने पर घबरा गई थीं सोहा अली खान, बुरी नजर से बचाने के लिए किया ये...

सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और अपने भाई सैफ अली खान के बेटे तैमूर को मिले स्टारडम से चिंतित हैं...

बेटी की तस्वीर वायरल होने पर घबरा गई थीं सोहा अली खान, बुरी नजर से बचाने के लिए किया ये...
बहन इनाया के साथ तैमूर अली खान की यह तस्वीर वायरल हुई थी.
नई दिल्ली: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान अपने जन्म के पहले से ही सुर्खियों में रहे हैं. तैमूर से जुड़ी खबरों को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. तैमूर के साथ उनकी छोटी बहन इनाया खेमू भी अक्सर लाइमलाइट बटोरती हैं. पिछले दिनों सोहा अली खान ने बेटी इनाया और भतीजे तैमूर की दो तस्वीरों इंस्टाग्राम पर जारी की थी, इन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. लेकिन लोगों से मिली प्रतिक्रिया से सोहा घबरा गई थीं. हाल ही में सोहा ने बताया कि तैमूर और इनाया को मिले इस स्टारडम से वह चिंतित हैं.

पापा सैफ की फोटो को कुछ यूं मासूमियत से निहार रहे क्यूट तैमूर, फोटो वायरल
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा कहती हैं, "मैं उन्हें मिल रही प्रसिद्धि को समझ नहीं पा रही क्योंकि वे बहुत छोटे हैं. इनाया मेरी बेटी है इसलिए वह मुझे बहुत प्यारी लगती है. हमें उसकी चिंता होती है क्योंकि मैंने जब सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो अपलोड की तो हर किसी ने मुझे चेतावनी दी कि उसे किसी की नजर लग सकती है. लेकिन वह बहुत प्यारी लग रही थी इसलिए मैंने वह फोटो शेयर की. लेकिन इसके बाद मैंने उसे बुरी नजर से बचाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए माथे पर काजल लगाया."

तैमूर, आदिरा से अबराम खान तक, करण जौहर के Twins की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये Star Kids
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

VIDEO: क्यूट 'तैमूर' ने की शैतानी तो.. मम्मी करीना हुईं परेशान, हैंडल करना हुआ मुश्किल

बच्चों से जुड़ी चिंता व्यक्त करते हुए सोहा कहती हैं, "वे बहुत छोटे और मासूम हैं और मुझे ये बुरा लगता है कि तैमूर जहां जाता है मीडिया उसके पीछे पहुंच जाती है. मेरा एक निवेदन है कि जब आप उसकी फोटो लें कृपया फ्लैश का उपयोग न करें." अभिनेत्री ने भारतीय क्राफ्ट और डिजायन केंद्र प्रदर्शनी में शिरकत करने के दौरान ये बातें कहीं.

VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट : IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com