स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जीती अमेठी सीट, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया
खास बातें
- राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को दी बधाई
- वोटों की गिनती अब भी है जारी
- ट्वीट कर किया खुशी का इजहार
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अधिकतर रुझान आ चुके हैं. केंद्र में एक बार फिर बीजेपी (BJP) के सिर सेहरा बंधने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस लहर में कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी को भी गंवा बैठी है. कांग्रेस (Congress) का गढ़ कही जाने वाली अमेठी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हरा दिया है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी से हार स्वीकारी है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की अमेठी में जीत से फिल्म इंडस्ट्री बेहद खुश है. सभी एक्टर और एक्ट्रसेस स्मृति ईरानी को बधाइयां दे रहे हैं. स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया है और लिखा हैः 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...'