Sky Force 9 Days Box Office Collection: लगता है अक्षय कुमार अपनी बॉक्स ऑफिस फेलियर टैग को अपनी लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स के जरिए खत्म कर सकते हैं क्योंकि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है. यह जानकारी मेकर्स ने एक ऑफिशियल पोस्टर शेयर कर ऐलान किया है, जिसमें लिखा गया कि स्काई फोर्स ने 104.3 करोड़ की कमाई शुक्रवार तक कर ली है. जबकि 9 दिनों में कमाई इससे ज्यादा की हो सकती है. लेकिन यह 6 साल में पहली बार हो रहा है. जब अक्षय कुमार की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
इससे पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. जबकि फिल्म ने कुल कमाई 205.09 करोड़ की हासिल की थी. हालांकि इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्में ऐसा जादू करने में नाकामयाब साबित हुईं. लेकिन स्काई फोर्स ने अपना जोर 9 दिनों में लगा दिया है. हालांकि बता दें कि इसमें उन फिल्मों की सूची शामिल नहीं है जिनमें उन्होंने अक्षय कुमार ने स्पेशल कैमियो किया है, जैसे कि सिंघम अगेन (2024): 247.85 करोड़ , स्त्री 2 (2024): 599.99 करोड़ और ओएमजी 2 (2023): 151.16 करोड़ रहा.
गुड न्यूज के बाद बेल बॉटम (2021) ने 33.31 करोड़, बच्चन पांडे (2021)ने 51.04 करोड़, सम्राट पृथ्वीराज (2021) ने 68.25 करोड़, रक्षा बंधन (2022) ने 48.63 करोड़, राम सेतु (2022) ने 74.7 करोड़, सेल्फी (2023) ने 17.03 करोड़ रुपये, मिशन रानीगंज (2023) ने 34.17 करोड़ रुपये, बड़े मियां छोटे मियां (2024) ने 65.96 करोड़ रुपये, सरफिरा (2024) ने 24.85 करोड़ रुपये, खेल खेल में (2024) ने 39.29 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की है. इसके अलावा अक्षय कुमार की दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं.
9 दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 22 करोड़ की कमाई के साथ उछाल देखने को मिला. तीसरे दिन 28 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कलेक्शन 7 करोड़ रहा है. पांचवे दिन 5.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके साथ ही 86.5 करोड़ पहले हफ्ते का कलेक्शन रहा है. जबकि आठवें दिन 2.75 करोड़ कमाई रही. वहीं नौवें दिन 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं