Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. हाल ही में स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. स्काई फोर्स की कहानी भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है जिसमें एक स्क्वाड्रन लीडर लापता हो गए थे. यह स्क्वाड्रन लीडर एबी देवैया थे जिनका किरदार परदे पर वीर पहाडिया ने निभाया है. अब स्काई फोर्स के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
Sky Force Box Office Collection Day 1
सैकनिल्क के ताजे आंकड़ों के अनुसार स्काई फोर्स ने अपने पहले दिन 7.62 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना है. बतौर सिंगल लीड अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म है जिसने 10 करोड़ रुपये से कम की कमाई की है. अंग्रेजी वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार स्काई फोर्स का कुल बजट 160 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्मी की धीमी शुरुआत अक्षय कुमार को एक बार फिर से फ्लॉप का सामना करने के लिए मजबूर कर सकती है.
आपको बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 को छोड़ दिया जाए तो अक्षय कुमार लगातार 11 फिल्म दे चुके हैं,जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतू, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में और सिंघम अगेन का नाम शामिल है. अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. उनकी यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं