विज्ञापन
Story ProgressBack

कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने वाली स्कंदा अब आ रही है टीवी पर, इस दिन यहां देख सकेंगे एक्शन ड्रामा

जाने-माने फिल्मकार बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी यह फिल्म भव्यता से भरपूर है. अकानंद, सिम्हा, लेजेंड और सर्राइनोडू जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले श्रीनू अपनी भव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

Read Time: 3 mins
कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने वाली स्कंदा अब आ रही है टीवी पर, इस दिन यहां देख सकेंगे एक्शन ड्रामा
‘स्कंदा’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में मनाइए जबर्दस्त एक्शन का जश्न
नई दिल्ली:

जब पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और रोमांच का जादू चलता है तो दर्शकों को मिलता है ढेर सारा यादगार मनोरंजन! और फिल्म ‘स्कंदा' इसी बात की एक सटीक मिसाल है. तो आप भी जबरदस्त एक्शन, झूमने लायक डांस, दमदार परफॉर्मेंस और रोमांच से भरी कहानी का मजा लेने के लिए तैयार हो जाएगी क्योंकि जी सिनेमा ने मास एक्शन एंटरटेनर ‘स्कंदा' के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का ऐलान कर दिया है जिसमें जोश से भरे सितारे राम पोथीनेनी प्रमुख भूमिका में है. यह फिल्म रविवार 16 जून को रात 8 बजे दिखाई जाएगी.

जाने-माने फिल्मकार बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी यह फिल्म भव्यता से भरपूर है. अकानंद, सिम्हा, लेजेंड और सरराइनोडू जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले श्रीनू अपनी भव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. यह फिल्म भी इस परंपरा की अगली कड़ी है, जो भव्य पैमाने पर दर्शकों को एक जबरदस्त अनुभव कराती है. जाने-पहचाने से किरदारों के साथ यह फिल्म पूरे परिवार के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आती है. ‘स्कंदा' में श्री लीला और राम पोथिनेनी जैसे शानदार सितारों के साथ एक आकर्षक सपोर्टिंग कास्ट भी है, जिनमें साई मांजरेकर, प्रिंस सेसिल, पृथ्वीराज और अन्य जाने-माने कलाकार शामिल हैं.

इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले राम पोथिनेनी ने इस बात को लेकर उत्साह जताया है कि यह फिल्म अपने टेलीविजन प्रीमियर के जरिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा, “भारत में सिनेमा का एकमात्र मकसद है परिवारों का मनोरंजन करना और उन्हें एक बढ़िया वक्त देना. इस फिल्म के साथ हम भी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो एक ही समय पर दर्शकों का मनोरंजन भी करें और उन्हें रोमांच से भी भर दे. ‘स्कंदा' में दमदार एक्शन और ड्रामा है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब यह फिल्म दर्शकों के घरों में उनका मनोरंजन करेगी और इसके लिए ज़ी सिनेमा का शुक्रिया!”

श्री लीला ने कहा, “इस फिल्म में दो दिग्गजों के साथ काम करना किसी शानदार अनुभव से कम नहीं था. इस फिल्म में सभी के लिए कुछ ना कुछ है, चाहे वो एक्शन हो, डांस हो, इमोशंस, रोमांच या फिर बदले की भावना, इसमें सबकुछ है! मैं ज़ी सिनेमा पर इसके प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हूं. हमारी कड़ी मेहनत पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.” देखिए ‘स्कंदा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, रविवार 16 जून को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को हुए 3 दिन, अब ट्रोल करने वालों पर एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाने वाली स्कंदा अब आ रही है टीवी पर, इस दिन यहां देख सकेंगे एक्शन ड्रामा
अन्नू कपूर के बेटे की पर्सनालिटी को देख भूल जाएंगे धर्मेंद्र, दिखने में नहीं रणबीर-रणवीर से कम, लोग बोले- छुपा हुआ हीरा
Next Article
अन्नू कपूर के बेटे की पर्सनालिटी को देख भूल जाएंगे धर्मेंद्र, दिखने में नहीं रणबीर-रणवीर से कम, लोग बोले- छुपा हुआ हीरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;