
नाबालिग को किस करते पापोन (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विवाद के बाद पापोन ने शो को छोड़ा.
पापोन ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी.
जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक नजर नहीं आएंगे.
पापोन मामला में एनसीपीसीआर जांच करेगा, कहीं चैनल ने कोई चूक तो नहीं की
उन्होंने कहा, "मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, अंत में सच सामने आएगा. मेरी निजता का सम्मान करने के लिए मैं सबकी सराहना करूंगा." बता दें कि इसी सप्ताह एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें एक टीवी शो में पापोन को एक नाबालिग प्रतिभागी लड़की के होंठों पर चूमते हुए दिखाया गया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शुक्रवार को पापोन और चैनल, दोनों को समन भेज दिया.
इस घटना के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग गायक का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं. वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि अचानक, परिस्थितिवश, बिना किसी दुर्भावना के, प्यार, आकर्षण, स्थिति कोई भी हो लेकिन यह दुख की बात है कि पापोन वाली घटना घटी. यह एक सतर्क करने वाली घटना है कि किसी को हद पार नहीं करनी चाहिए.
फेसबुक लाइव में पापोन ने नाबालिग को किया किस, वायरल वीडियो के बाद शिकायत दर्ज
'मोह मोह के धागे' गीत गाने वाली गायिका मोनाली ठाकुर ने पापोन के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा, "मैं कल से एक आदमी के प्यार को गलत तरीके से पेश किए जाने की बातें सुन रही हूं. मैं एक लड़की हूं और आदमी के कामुक मनोभाव समझती हूं. कृपया एक बच्ची के लिए उसे छोड़ दो."
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं